टीवी शो The Kapil Sharma Show काफी समय से नहीं आ रहा है।

कपिल, विदेश में परफॉर्म करने गए हैं। उनके साथ शो की पूरी टीम गई है इसलिए शो को वहीं बंद करना पड़ा

हालांकि उसकी जगह चैनल पर इंडिया लाफ्टर चैलेंज आ रहा है जिसे अर्चना पूरण सिंह और शेखर सुमन जज कर रहे हैं

अब Kapil Sharma के शो का इंतजार कर रहे फैंस के लिए गुड न्यूज है। शो अब वापस आ रहा है और दिलचस्प बात तो है कि इस बार शो में नए चेहरे नजर आएंगे।

कपिल ने इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट की है।कहा - 'भारत का मोस्ट पॉपुलर शो कपिल शर्मा शो वापस आ रहा है और अब इस परिवार में नए सदस्य भी शामिल होंगे।'

ज्यादातर फैंस तो कमेंट करके रिक्वेस्ट कर रहे हैं कि Sunil Grover को शो में वापस बुलाया जाए

अगर आपको भी इस शो में अपनी कॉमेडी के स्क्लिस दिखाने हैं तो इस शो के लिए ऑडिशन दे सकते हैं।