Kareena in Koffee With Karan 7 के निर्माता Karan Johar ने अपने चैट शो Koffee With Karan 7 के एपिसोड में कुछ ऐसा कह गए जो वो नहीं कहना चाहते थे.

एपिसोड के दौरान, केजो ने करीना कपूर खान से एक सवाल पूछा और उसी समय उनकी जुबान फिसल गई

करण की बात सुनकर Kareena Kapoor Khan भी हैरान रह गईं

हालांकि करण ने तुरंत अपनी गलती को सुधारा और अपनी बात पूरी की

खास बात ये है कि Karan Johar की इस गलती को एपिसोड में दिखाया भी गया है.

एपिसोड में करण जौहर ने करीना से पूछा, "बेबो, आप इस शो में कई बार आ चुकी हैं. आप अपने जीवन के विभिन्न चरणों में आई हैं. कभी अपने पति के साथ, कभी अपने पूर्व पति के साथ.."

अपनी गलती को सुधारते हुए Karan Johar ने  कहा, "पूर्व पति नहीं, माफ करें. वह अपने पूर्व प्रेमी के साथ यहां आ चुकी हैं

आपको बता दें सैफ अली खान से शादी से पहले करीना, Shahid Kapoor को डेट कर रही थीं. दोनों का अफेयर काफी चर्चित था