इन कारणों की वजह से आप प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही है जानकर तुरंत निवारण करे| Why I Am Not Getting Pregnant? Best Possible Reasons.

Not Getting Pregnant-प्रेग्नेंट नहीं हो रहे -कारण

आज के समय में काफी महिलाओ के साथ ये एक आम परेशानी की कि बोहोत समय से कोशिश करने के बाद भी वो प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही है और कई सारे टेस्ट और इलाज करने के बाद भी सही कारण का पता नहीं लग रहा है तो ऐसे में सवाल आता है की क्या कारण हो सकता है प्रेग्नेंट नहीं होने का ताकि सही तरीके से उस परेशानी का उपचार किआ जा सके आइये जानते है कुछ पॉसिबल कारण जो हो सकते है |

क्या कारण है?


दूसरी बीमारियों की तरह महिलाओं मे भी Infertility के भी कुछ Symptoms होते है जैसे Periods का समय पर नही होना, या फिर पीरियड्स के दौरान शरीर के निचले भाग मे दर्द होना पर पुरुषो मे Infertility का कोई Symptoms नही होता है.
पर कुछ ऐसे कारण होते है जो वजह बन सकते है महिला के गर्भवती न होने की :-

  1. लम्बे समय से कोशिश:– क्या आपको प्रेग्नेंट होने के लिए प्रयास करते हुए बोहोत लम्बा समय हो गया है? अगर नही तो घबराने की कोई बात नही है क्युकी ज्यादतर couple कोशिश करने के 6 से 12 महीने के अंदर प्रेग्नेंट हो जाते है तो अगर आपको इतना समय नही हुआ है तो घबराने की कोई जरूरत नही है और ना ही अभी डॉक्टर के पास जाने का समय आया है.

  2. ओवुलेशन (Ovulation) का ना होना :- प्रेग्नेंट होने के लिए सबसे जरूरी है ओवुलेशन (Ovulation) का होना, ओवुलेशन (Ovulation) का मतलब है महिला के शरीर मे एग बनना, यही एग जब स्पर्म(Sperm) से मिलेंगे तो गर्भ ठेहरेगा पर अगर महिला के शरीर मे एग बनेंगे ही नही तो प्रेगनेंसी भी नही होगी इस प्रॉब्लम को अनओवुलेशन( Anovulation) कहा जाता है | अनओवुलेशन( Anovulation) का कारण कुछ भी हो सकता है जैसे महिला का वजन ज्यादा (Overweight) या वजन कम (Underweight) होना, थायराइड (Thyroid) की परेशानी होना भी एक कारण हो सकता है या फिर कोई हार्मोन (Harmonal) प्रॉब्लम होना, व्यायाम (Excercise) अधिक करना, ओवेरी मे किसी कमी (Defect) का होना आदि कोई भी कारण हो सकता है | Anovulation के लक्षण होते है मासिक चक्र (Period) समय पर न होना पर किसी महिला के सिर्फ Period समय पर ना हो यह इस बात का संकेत नही है की उसे अनओवुलेशन( Anovulation) की परेशानी है |

  3. पार्टनर (Partner ) में कमी होना :-प्रेग्नेंट होने के लिए औरत और आदमी दोनो का सही होना जरूरी है पर अगर प्रॉब्लम आदमी की तरफ से है तो भी प्रेग्नेंट होने मे परेशानी हो सकती है और सबसे जरूरी बात आदमी मे Infertility का कोई लक्षण भी नही होता है इसलिए टेस्ट कराना ही एकमात्र उपाय होता है इसके लिए पुरुषो में इनफर्उटिलिटी टेस्सट कराया जाता है जिसमे पुरुषो के शरीर में स्पर्म की संख्या काउंट की जाती है इस टेस्ट के द्वारा पुरुषो मे Infertility की समस्या का पता लगाया जा सकता है |

  4. उम्र का ज्यादा होना:- महिलाओ मे 35 और पुरुषो मे 40 के बाद Fertility कम हो जाती है और अगर आपके पीरियड्स रेगुलर आ रहे है तो इसका मतलब यह नही है की आपकी Fertility भी सही है, लेकिन उम्र का असर Eggs की क्वालिटी और उनकी संख्या दोनो पर पड़ता है और अगर आपका Partner आपसे 5 या अधिक साल बढ़ा है तो Fertility से जुड़ी समस्या होने के चांसेस बढ़ जाते है |

  5. फ़लोपियन नली (Fallopian tube) का block होना. :- फ़लोपियन नली (Fallopian tube) Uterus और Ovaries के बीच का वो रास्ता होता है जिसमे से होकर आदमी का Sperm Uterus मे पहुँचता है.और जब महिला के ओवेरी मे से अंडा निकलता है तो वह पहले फ़लोपियन नली मे आता है और इसी ट्यूब मे पुरुष का Sperm भी अन्दर जाता है जहा पर दोनो मिलते है और प्रेगनेंसी होती है, पर अगर इस फ़लोपियन नली (Fallopian tube) मे ही किसी तरह की प्रॉब्लम होगी जैसे ब्लॉकिंग का होना, ट्यूब का टेढ़ा होना या किसी अन्य परेशानी का होना तो भी प्रेग्नेंट होने मे कठिनाई हो सकती है | इसकी जाँच के लिए डॉक्टर की सलाह से HSG Testing करने की सलाह दी जाती है जो ये जाँच करती है की फेलोपियन ट्यूब खुली है या नही है |

  6. एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) का होना:- एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) एक तरह के टिशूज़ होते है जो महिलाओ मे Uterus के बाहर पैदा होते है जिसकी वजह से प्रेगनेंसी मे रुकावट पैदा होती है, महिलाओ के पीरियड्स के समय दर्द भी इन टिशूज़ की वजह से हो सकता है इसकी जाच उल्ट्रासाउंड और ब्लड टेस्ट द्वारा की जाती है और Surgery द्वारा इसका इलाज संभव होता है | और ज्यादा इसके बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करे |

  7. आंतरिक समस्याएं:- कुछ समस्याए ऐसी होती है जो आंतरिक होती है पर इनकी वजह से महिलाओ और पुरुषो दोनो मे Fertility को प्रभावित करती है. जैसे Thyroid का Imbalace होना, Diabetes या डिप्रेशन होना, Lupus जैसी किसी बीमारी का होना जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को प्रभावित करती है, या फिर किसी एक इंसान से दूसरे इंसान मे Transfer होने वाली कोई बीमारी होना, ऐसी कोई भी प्रॉब्लम होने पर इसका असर Fertility पर भी सीधा पड़ता है और प्रेग्नेंट होने मे रुकावट पैदा हो सकती है |

  8. ना पता चलने वाली Infertility:- सुनने मे थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन असल मे 10 से 30 % Couples को प्रेग्नेंट ना होने का कारण ही पता नही चल पाता है और ना ही डॉक्टर द्वारा किसी नतीजे पर पहुँचा जाता है ऐसे मे उन्हे किसी चमत्कार (Miracle) का ही इंतेजार कारण पड़ता है और साथ में अपनी Excercise तथा खान पान पर थोड़ा ध्यान देना होता है |

अगर यहाँ दी गई जानकारी विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे :-

Advertisements

Advertisements