प्रेगनेंसी में पति से कब दूर रहना चाहिए | When to stay away from husband during pregnancy

प्रेग्नेंसी में पति से कब दूर रहना चाहिए ये सवाल अक्सर गर्भवती महिलाओं के मन में आता है इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ सवालों और शंकाओं को दूर करने जा रहे है जैसे प्रेगनेंसी के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए, प्रेगनेंसी में क्या नहीं करना चाहिए,प्रेगनेंसी में पति पत्नी को कैसे रहना चाहिए | आइये जानते है :-

प्रेगनेंसी में पति से कब दूर रहना चाहिए

प्रेगनेंसी में पति से कब दूर रहना चाहिए (When to stay away from husband during pregnancy)

हर महिला के लिए गर्भावस्था का अनुभव अलग तरह का होता है और शारीरिक सरचना भी अलग होती है , जहा एक ताराग कुछ गर्भवती महिलाए गर्भावस्था के दौरान अधिक चिंतित और होने वाले बच्चे को लेकर ज्यादा संवेदित महसूस करती है वही दूसरी तरफ कुछ महिलाओ का इस दौरान पति की और आकर्षण बढ़ता है और उनमे कामोत्तेजना तेज होती है , ये प्रेगनेंसी के दौरान बहने वाले हर्मोने के कारण होता है |

Advertisements

प्रेगनेंसी के पहले महीने में शिशु का विकास होना शुरू होता है और वो अपनी प्राम्भिक अवस्था और आकार में बोहोत छोटा होता है इसलिए गर्भावस्था के शुरूआती महीनो में थोडा अधिक सावधानी की जरूरत होती है , इसलिए अलावा गर्भावस्था में आखिरी के महीनो में शिह्सू नीचे की आता है इसलिए सेक्स करना बच्चे को आघात पहुचाने जैसा होता है |

गर्भावस्था में रिलेशन बनाने के दौरान अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है इसलिए अगर आपके डॉक्टर ने प्रेगनेंसी में कोई कम्पलीकेशन नहीं बताई है तो प्रेगनेंसी में पति के साथ रिलेशन बनाना एक सुरक्षित कार्य माना आया है ,और अगर आप अपने शिशु को लेकर अधिक चिंतित और सतर्क है तो जान लीजिये कि प्रेगनेंसी में पति से कब दूर रहना चाहिए |

प्रेगनेंसी में वाटर लीकेज होने पर क्या करे?

Quadruple Marker Test क्या होता है और प्रेगनेंसी में क्यों कराया जाता है ?

प्रेगनेंसी में पति से कब दूर रहना चाहिए ?

मेडिकल के अनुसार अगर आपकी प्रेगनेंसी नार्मल है और किसी तरहकी कोई परेशानी नहीं है तो आप आपको गर्भावस्था के पहले और दुसरे तिमाही को छोड़कर तीसरे यानी आखिरी ट्राइमेस्टर में पति से संभंध बनाने चाहिए , ऐसा करना अन्य महीनो के अलावा सेफ होता है |

प्रेगनेंसी में सुरक्षित पोजीशन कौन सी होती है ?

अगर आपकी प्रेगनेंसी सेफ है और कोई परेशानी नहीं है तो प्रेगनेंसी में पति से रिलेशन बनाना पूरी तरीके से सुरक्षित होता है लेकिन गर्भावस्था में यह जानना जरूरी है कि कौन सी पोजीशन प्रेगनेंसी के दौरान सबसे सुरक्षित मानी जाती है आइए जानते हैं :-

  • स्पूनिंग पोजिशन :-रिलेशन बनाने की यह पोजीशन सबसे कम्फ़र्टेबल और सुरक्षित मानी जाती है इस पोजीशन में महिला बेड पर एक तरफ करवट करके लेट जाती है और पुरुष उनके पीछे लेता है प्रेगनेंसी के दौरान इस पोजीशन में सेक्स करने से महिला के पेट में पल रहे शिशु पर कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है
  • एज ऑफ द बेड :- यह पोजीशन प्रेगनेंसी के दौरान रिलेशन बनाने के लिए काफी कारगर मानी गई है इस स्थिति में महिला बेड के किनारे पीठ के बल लेट कर अपने पैरों को फैला लेती है और सामने से पुरुष होता है इस पोजीशन में रिलेशन बनाना सुरक्षित होता है लेकिन डॉक्टर लंबे समय तक इस तरीके से सम्बन्ध बनाने से मना करते हैं क्योंकि प्रेगनेंसी के दौरान ज्यादा देर तक पीठ के बल सोने से रीड की हड्डी पर प्रेशर पड़ सकता है जिसके कारण महिला को कमर दर्द या पीठ दर्द की शिकायत होती है |
  • वूमेन ऑन टॉप :- प्रेगनेंसी के दौरान रिलेशन बनाने के लिए यह पोजीशन भी सबसे खास होती है क्योंकि इसमें महिला के पेट पर जरा भी दबाव नहीं पड़ता है साथ ही उनकी योनि में लिंग गहराई तक जाता है रिसर्च से यह बात सामने आई है कि इस पोजीशन में महिलाओं को सबसे ज्यादा यौन सुख मिलता है इसलिए प्रेगनेंसी के दौरान रिलेशन बनाने के लिए इस पोजीशन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं अगली पोजीशन है
  • बैठने वाली स्थिति :- इस पोजीशन में महिला पुरुष की गोद में बैठ जाती है और दोनों का चेहरा आमने-सामने होता है ज्यादातर इस पोजीशन का इस्तेमाल प्रेगनेंसी के चौथे से पांचवें महीने तक करना चाहिए क्योंकि इसके बाद महिला के पेट का आकार काफी बढ़ जाता है जिससे इस पोजीशन में रिलेशन बनाने में समस्या आ सकती है और गर्भ में पल रहे शिशु पर भी गलत असर पड़ सकता है |
  • डॉगी स्टाइल :- पति के साथ रिलेशन बनाने की इस पोजीशन में महिला सोफे या बेड पर अपना हाथ रखते हुए घुटनों के बल झुक जाती है जिसके कारण रिलेशन बनाने के दौरान उसके पेट पर दबाव महसूस नहीं होता है यह भी प्रेगनेंसी के दौरान रिलेशन बनाने के लिए एक बेहतर पोजीशन मानी गई है |

इसके अलावा प्रेगनेंसी के दौरान सम्बन्ध बनाते समय पुरुष को अपना कंफर्ट देखने के साथ-साथ अपनी पत्नी का कन्फर्ट भी देखना सबसे ज्यादा आवश्यक होता है इसलिए रिलेशन बनाते समय संयम और सावधानी दोनों की जरूरत होती है ताकि सावधानी बरतने के कारण महिला के तथा शिशु के ऊपर कोई भी बुरा असर ना पड़े

प्रेगनेंसी के बाद सेक्स करने में परेशानी क्यों? कारण व् उपाय |

क्या गर्भावस्था में सर्दी जुकाम की दवाई लेना सही है? | cold during pregnancy.

प्रेगनेंसी में रिलेशन बनाने से पहले जान ले मुख्या बाते :-

प्रेगनेंसी में पति से कब दूर रहना चाहिए ये आपने जान लिया लेकिन अब ये जानना भी बेहद जरूरी है कि पति से रिलेशन बनाते समय महिला और पुरुष को किन मुख्य बातो पर ध्यान देना है , आइये जानते है :-

प्रेगनेंसी के दौरान प्रेगनेंसी के दौरान रिलेशन बनाते समय पोजीशन और कंफर्ट के अलावा भी कुछ ऐसी चीजें हैं जैसे प्रेगनेंसी में सफाई रखना और कंडोम का इस्तेमाल करना गर्भावस्था में महिला और शिशु दोनों को सुरक्षित रखता है लेकिन इसके अलावा भी कुछ क्रिटिकल स्थिति में रिलेशन बनाने से बचना चाहिए जिन पर ध्यान देने की जरूरत है और उन्हें पाए जाने पर या फिर ऐसी स्थिति होने पर तुरंत अपनी प्रक्रिया को रोक देना होता है या फिर उसे नहीं करना होता है आइए जानते हैं कौन सी ऐसी बातें हैं :-

  • बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने की स्थिति में डॉक्टर रिलेशन बनाने से मना करते हैं इसलिए महिला और गर्भ में पल रहे शिशु की जान को खतरा हो सकता है इसलिए ऐसी स्थिति में रिलेशन नहीं बनाना चाहिए
  • अगर अम्निओटिक फ्लूइड कम या ज्यादा होते हैं तो अल्ट्रासाउंड में पता चल जाता है अगर आप की प्रेगनेंसी में ऐसी कोई सिचुएशन है तो प्रेगनेंसी में पूरे 9 महीने रिलेशन नहीं बनाना चाहिए और और इस क्रिया को अवॉइड करना चाहिए
  • कमजोर गर्भ होने की स्थिति में भी आपको रिलेशन नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इस अवस्था में पेल्विक फ्लोर आपकी शिशु और सेक्स को सपोर्ट नहीं कर पाता है जिसके कारण ढेरों परेशानियां आपके सामने आ सकती है
  • अगर आपको पहले कभी गर्भपात हुआ है तो प्रेगनेंसी के पूरे 9 महीने सेक्स को अवॉइड करना चाहिए पांचवी अगर आपके घर में 2 या इससे अधिक शिशु पल रहे हैं तो भी प्रेगनेंसी के दौरान रिलेशन नहीं बनाना चाहिए
  • अगर आपकी रिलेशन बनाने के दौरान योनि से खून निकलता है तो तुरंत इस क्रिया को रोक देना है और डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
  • अगर रिलेशन बनाने के दौरान आपके पैरों में दर्द या पेट में ऐठन की शिकायत होती है तो भी इस क्रिया को रोककर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए
  • प्रेगनेंसी के दौरान केवल से पोजीशन में ही सेक्स करना चाहिए इस दौरान सेक्स नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे इंफेक्शन और दूसरी बीमारियों के साथ-साथ पेट पर भी अधिक दबाव पड़ सकता है

सुझाव :-

प्रेगनेंसी महिलाओं को पुरुष दोनों की जिंदगी का सबसे खास और खूबसूरत पल होता है जहां एक तरफ प्रेगनेंसी में रिलेशन बनाना काफी मनोरंजक और रोमांचित होता है वहीं दूसरी तरफ गलत तरीके से किया जाने वाला सेक्स बच्चे को परेशानी में भी डाल सकता है यहां तक की प्रेगनेंसी के दौरान जरा सी लापरवाही बरतने पर मिसकैरेज यानी गर्भपात तक का खतरा भी पैदा हो सकता है इसलिए अगर आप की प्रेगनेंसी में कोई कॉम्प्लिकेशन है या फिर डॉक्टर ने रिलेशन बनाने से मना किया है तो प्रेगनेंसी के पूरे 9 महीने के दौरान ऐसा बिल्कुल भी ना करें और कोई भी कार्य बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें प्रेगनेंसी के दौरान अगर आपके शरीर और गर्भ में पल रहे शिशु से संबंधित किसी भी तरह की कोई परेशानी आती है तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें वह आपकी परेशानी की रोकथाम करेंगे जिससे आपकी प्रेग्नेंसी स्वस्थ रहेगी |

प्रेगनेंसी से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब और विजिट करे :-

Advertisements