LIC Jeevan Labh Policy:सिर्फ 792 रूपए महीने में देगी 5.25 लाख रूपए और टैक्स का लाभ

LIC Jeevan Labh Policy

LIC Jeevan Labh Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम की यह योजना हर महीने 233 रुपये के निवेश पर आपको 17 लाख रुपये के लाभ के साथ सुरक्षा की भी गारंटी देती है. इसके साथ इस पॉलिसी को लेने के बाद आप भारी टैक्स का लाभ भी ले सकते हैं.

LIC Jeevan Labh Policy : जैसा की हम सभी जानते है की लीक समय समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार प्लान लाती है जिनमे निवेश करके आप अपने भविष्य के लिए एक अछि रकम जोड़ सकते है और अपने व् अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित रख सकते है , LIC जीवन लाभ भविष्य में करोडपति बनने के उद्देश्य से एक अछि पालिसी है और इसमें हर महीने 700 से 800 रूपए इन्वेस्ट करके आप आसानी से 17 लाख का फण्ड इकठ्ठा कर सकते है |

एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Policy)


LIC Jeevan Labh Policy एक नॉन-लिंक्ड पॉलिसी है जिसका मतलब होता है की इस पालिसी का शेयर बाजार से कोई संबंध नहीं है. बाजार चाहे ऊपर जाए या नीचे, इसमें आपके पैसे पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ता है. यानी इस योजना में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है. यह एक लिमिटेड प्रीमियम प्लान है. यह योजना बच्चों की शादी, शिक्षा और संपत्ति की खरीद को ध्यान में रखकर बनाई गई है

पॉलिसी की विशेषताएं-

  • एलआईसी की जीवन लाभ पॉलिसी व्यक्ति को टैक्स और पैसो में लाभ और सुरक्षा दोनों देती है.
  • 8 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के कोई भी लोग इस पॉलिसी में इन्वेस्ट कर सकते है
  • पॉलिसी की अवधि 16 से 25 वर्ष तक ली जा सकती है.
  • LIC Jeevan Labh Policy में न्यूनतम 2 लाख रुपये की बीमा राशि लेनी होगी.
  • अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है.
  • 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
  • प्रीमियम पर टैक्स में छूट मिलती है
  • पॉलिसी धारक की मृत्यु होने पर, नामांकित व्यक्ति को बीमा राशि और बोनस का लाभ मिलता है.

एलआईसी की जीवन लाभ योजना में पॉलिसी धारक को मिलेगा मृत्यु लाभ


LIC Jeevan Labh Policy में यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम का भुगतान कर दिया गया है, तो उसके नामांकित व्यक्ति (नॉमिनी) को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु बीमा राशि, साधारण प्रत्यावर्ती बोनस और अंतिम अतिरिक्त बोनस मिलता है. यानी नामांकित व्यक्ति को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी |

Advertisements
LIC Jeevan Labh Policy
Advertisements