Gestational Sac :- प्रेगनेंसी में क्या होता है और प्रेगनेंसी में क्या काम करता है? जानिए इसके खाली होने का मतलब |

Gestational Sac

gestational sac प्रेगनेंसी में जांचा जाने वाला एक जरूरी ऑर्गन होता है जो गर्भावस्था के पहले अल्ट्रासाउंड के दौरान पता लगाया जाता है | क्योकि प्रेगनेंसी का पहला अल्ट्रासाउंड हर पेरेंट्स के लिए बोहोत जरूरी होता है और ये अल्ट्रासाउंड बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने के साथ में ही ये भी बताता है की माँ के शरीर में जरूरी ओर्गंस बन रहे है या नहीं इसलिए gestational sac भी उन्ही जरूरी ओर्गंस में से ही एक है जो प्रेगनेंसी के पहले (वेल बीइंग) सोनोग्राफी में टेस्ट किआ जाता है |

प्रेगनेंसी में पहले अल्ट्रासाउंड में gestational sac के अलावा yolk sac, amniotic fluid और fetal pole का भी पता लगाया जाता है साथ ही ये भी देखा जाता है की बच्चे में दिल की धड़कन सही से चल रही है या नहीं | कभी कभी इनमे से कुछ चीज ultrasound में दिखाई नहिदेती है एसी स्थिति में डॉक्टर एक या दो हफ्ते के बाद दोबारा ultrasound कराने की सलाह देते है ताकि किसी भी जल्दबाजी में किसी नतीजे पर ना पहुच जाये |

आइये जानते है की क्या होता है gestational sac और प्रेगनेंसी में इसका क्या रोल (कार्य ) होता है ? साथ ही इसके खाली रहने से प्रेगनेंसी पर इसका क्या असर पड़ सकता है ?

क्या होता है gestational sac ?

gestational sac एक पतली सफ़ेद रंग की झिल्ली होती है जो बच्चे को माँ के अन्दर कवर करके रखती है ये झिल्ली प्रेगनेंसी कंसीव होते ही uterus के अन्दर बनना शुरू हो जाती है और इसके अन्दर ही amniotic fluid भी भरना शुरू हो जाता है | माँ के शरीर में amniotic fluid एक प्रकार का liquid होता है जिसके अन्दर बच्चा सुरक्षित रहता है और हिल दुल सकता है |

तो Gestational Sac एक झिल्लीनुमा कवच होता है जो uterus के अन्दर बच्चे को सुरक्षित करके रखता है |

इसका पता प्रेगनेंसी के पहले अल्ट्रासाउंड में लग जाता है और अगर आप ट्रांसवेजाइनल ultrasound करा रहे है तो ये साफ़ देखा जा सकता है , क्युकी ट्रांसवेजाइनल अल्ट्रासाउंड में ट्रांसअब्दोमिनल अल्ट्रासाउंड की तुलना में ज्यादा साफ़ images देखी जा सकती है |

आपको ये बता दे की प्रेगनेंसी अल्ट्रासाउंड दो प्रकार से कराया जा सकता है := एक वेजाइना के द्वारा जिसे transvaginal ultrasound कहा जाता है और दूसरा महिला के पेट के द्वारा जिसे ट्रांसअब्दोमिनल अल्ट्रासाउंड कहा जाता है |

gestational sac कब दिखाई देता है ?

किसी महिला के कंसीव करते ही सबसे पहले गेस्ट्शनल सैक बनता है जो अल्ट्रासाउंड करते समय दिखाई देता है और यही एक सिग्नल होता है की आप प्रेग्नेंट है | पर gestational sac का दिखाई देना इस बात का संकेत नहीं है की आपकी प्रेगनेंसी सुरक्षित है और बच्चा स्वस्थ है , उसके लिए आपको डॉक्टर से बात करनी होगी |

गेस्ट्शनल सैक दिखाई देने के बाद जो अगली चीज जाँची जाती है वो है योल्क सैक , योल्क सैक एक अन्य प्रकार की झिल्ली होती है जो गेस्ट्शनल सैक के अन्दर बनती है और इसका कार्य पेट में पल रहे बच्चे को जरूरी नुट्रीशन प्रदान करना है , हालाँकि पूरी प्रेगनेंसी में ये कार्य प्लेसेंटा द्वारा किआ जाता है लेकिन प्लेसेंटा के डेवेलोप होने में समय लगया है और प्लेसेंटा के डेवलपमेंट से पहले ये कार्य योल्क सैक के द्वारा किआ जाता है |

लगभग 5 से 6 हफ्तों की प्रेगनेंसी में योल्क सैक देखा जा सकता है और गेस्ट्शनल सैक प्रेगनेंसी कंसीव होने के तुरंत बाद देखा जाता है |

गेस्ट्शनल सैक का ना दिखाई देना ?

क्या हो अगर अल्ट्रासाउंड के दौरान गेस्ट्शनल सैक दिखाई ही न दे | ये एक चिंता का कारण हो सकता है क्युकी ये कई वजहों से हो सकता है जैसे :-

मिसकैरिज हो जाना :- ये एक कॉमन कारण हो सकता है की आप अल्ट्रासाउंड कराने गए जब तक बच्चे का शुरुआती स्टेज में ही मिस कैरिज हो गया हो जिससे महिला के शरीर में HCG हर्मोन का लेवल गिर जाता है और गेस्ट्शनल सैक नहीं बन पता है |

डेट गलत बताना :- कई बार महिला को अपने आखिरी पीरियड की तारिख याद नहीं रहती है जिससे वो सही तारिख नहीं बता पाती है और इस वजह से gestational sac बनने का सही समय पता नही चल पता है | ऐसे केस में अगर gestational sac नहीं दिखाई देती है तो डॉक्टर कुछ दिनों बाद फिर से अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देते है जिससे सही तरीके से gestational sac का पता चल सके |

Ectopic Pregnancy:- ये एक कम पाई जाने वाली कंडीशन होती है जिसमे महिला के एग यानि अंडे uterus के अन्दर fertilize नहीं होता है बल्कि uterus के बाहर कही दूसरी जगह जैसे फल्लोपियन तुबे में fertilize हो जाता है और इस वजह से HCG हार्मोन तो बढ़ जाता है जिसकी वजह से प्रेगनेंसी हुई होती है परन्तु gestational sac नहीं बनता है |

गेस्ट्शनल सैक खाली होना :-

कभी कभी महिला में गेस्ट्शनल सैक दिखाई देता है पर उसके अन्दर बच्चा नहीं दिखाई देता है एसा क्यों होता है ?

प्रेगनेंसी कांसिव होने के 6 हफ्तों के बाद gestational sac के अन्दर बच्चा (embryo) दिखाई देने लगता है पर अगर एसा नहीं हो रहा है तो इसका साफ़ मतलब है की बच्चे का मिसकैर्रिज हो गया है और बच्चा विकसित नहीं हो पाया है |

एसा किसी भी कारण से हो सकता है जेसे शारीरिक अनियमितता होना या स्पर्म का कमजोर होना आदि जिससे बच्चे का विकास गर्भ में नहीं हो पता है और प्रेगनेंसी के शुरुआती समय में ही मिस कैरिज हो जाता है |

कभी कभी डॉक्टर कन्फर्म करने के लिए एक हफ्ते के बाद फिर से अल्ट्रासाउंड करवाते है जिससे मिस कैरिज होने की पुष्टि की जा सके |

ध्यान दे :-

प्रेगनेंसी इस संसार की सबसे खुबसूरत फीलिंग होती है एक माँ होने का अनुभव काफी मनोरंजक होता है पर अगर किन्ही कारणों की वजह से प्रेगनेंसी में रिस्क पैदा होती है या बच्चा विकसित नहीं हो पता है तो निराश नहीं होना चाहिए बल्कि पॉजिटिव थॉट और शुद्ध भावनाओ के साथ फिर से प्रयास करने चाहिए | अपने डॉक्टर से हमेशा बात करते रहे और उनकी सलाह माने और पॉजिटिव रहे |

इस विषय पर कुछ जरूरी FAQ:-

  • single intrauterine gestational sac का क्या मतलब होता है ?

    प्रेगनेंसी अल्ट्रासाउंड में इस लाइन का मतलब है की महिला के शरीर में एक बच्चे की प्रेगनेंसी है इसलिए gestational sac भी एक है |

  • irregular gestational sac का क्या मतलब होता है ?

    प्रेगनेंसी अल्ट्रासाउंड में इस लाइन का मतलब है की महिला के शरीर में gestational sac का अकार सही से दिखाई नहीं दे रहा है यानि वो अभी पूरी तरह से निर्मित नहीं हुआ है |

  • क्या irregular gestational sac normal होता है |

    नहीं, प्रेगनेंसी में irregular gestational sac का होना गर्भपात की और इशारा करता है क्युकी इसके बिना बच्चे का विकास होना मुमकिन नहीं होता है |

  • distorted gestational sac का क्या मतलब होता है |

    इसका मतलब भी irregular gestational sac की तरह होता है जिसमे gestational sac सही से विकसित नहीं हुआ होता है |

  • क्या gestational sac का small होना normal है ?

    नहीं , gestational sac के small होने का मतलब है बच्चे का साइज़ छोटा होना , इससे बच्चे के miscarriage होने के चांसेस बढ़ते है या फिर बच्चे में कोई अपंगता आ सकती है |

  • No Gestational Sac on My Ultrasound का क्या मतलब होता है ?

    इसका मतलब है की प्रेगनेंसी नार्मल नहीं है ये ectopic प्रेगनेंसी भी हो सकती है , इसमें बच्चे का विकास रुक जाता है और miscarriage होने की सम्भावना रहती है |


  • gestational sac without fetal pole का क्या मतलब होता है ?

    इसका मतलब है की प्रेगनेंसी में gestational sac दिखाई दे रहा है लेकिन बच्चा नहीं दिख रहा है इसके लिए कुछ हफ्तों के बाद फिर से अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी जाती है |

अपने विचार कमेंट करके बताये |

Advertisements