एंडोमेट्रियोसिस(Endometriosis) हो सकती है आपके माँ न बनने की वजह | जानिए इसके बारे में |

एंडोमेट्रियोसिस(Endometriosis) हो सकती है आपके माँ न बनने की वजह | जानिए इसके बारे में |

क्या होता है एंडोमेट्रियोसिस?

एंडोमेट्रियोसिस एक तरह की प्रॉब्लम होती है जिसकी वजह से महिलाओ में प्रेग्नेंट न हो पाने की परेशानी होती है |एंडोमेट्रियोसिस में एक प्रकार के टिश्यू होते है जो गर्भाशय के बाहर जो परत होती है उसपे फैलने लगते है और धीरे धीरे इतना फ़ैल जाते है की गर्भाशय के साथ अंडाशय,आंतो और अन्य प्रजनन अंगो तक पहुच जाते है यहाँ तक की इन टिश्यू का असर फेल्लोपियन ट्यूब पर भी होता है |

फेल्लोपियन ट्यूब वो रास्ता होता है जहा से आदमी का स्पर्म महिला के अंडाशय में पहुचता है अब क्युकी उस रस्ते पर टिश्यू जमा हो जाते है तो स्पर्म आगे नहीं बढ़ पाते है और वहा ब्लॉकेज हो जाता है जिसके कारण महिला के गर्भवती होने में परेशानी हो सकती है |

क्यों होता है ?

एसा होने की वजह शरीर में मौजूद एंडोमेट्रियलएन टिशू होते है जो महिलाओ में मासिक धर्म (पीरियड्स ) के दौरान बहार निकल जाते है लेकिन शरीर के दुसरे किसी भाग से ये बाहर नहीं निकल पाते है ऐसे में अगर इनका आकार काफी बड़ा हो जाता है तो ये महिलाओ में प्रेगनेंसी न होने का कारण बन जाते है |

Advertisements

एसा एसा होने की वजह महिलाओ की शारीरिक सरचना में प्रॉब्लम होना होता है

कैसे कन्फर्म करे ?

क्युकी एंडोमेट्रियोसिस की परेशानी मासिक धर्म से शुरू होती है इसलिए इसके लक्षण भी यही से देखने को मिलते है जैसे :-

  1. पीरियड्स के समय तेज दर्द होना |
  2. पीरियड्स के समय सामान्य से अधिक ब्लीडिंग होना |
  3. टॉयलेट करते समय दर्द होना
  4. नार्मल समय में भी कभी कभी तेज दर्द होना
  5. पेरिड्स में ज्यादा थकान महसूस होना |
  6. गर्भ नहीं ठहरना |

किस तरह प्रभावित करता है ?

एंडोमेट्रियोसिस का मुख्य कार्य होता है गर्भ में पल रहे बच्चे को आन्तरिक पोषण देना है | एंडोमेट्रियल टिशू मैनली गर्भाशय की आन्तरिक परत को बनाते है और गर्भाशय के अन्दर भ्रूण को डालने की तैयारी करते है हर महीने ये परत भ्रूण का इन्तेजार करती है पर अगर भ्रूण नहीं बनता है तो ये परत टूट जाती है और पीरियड्स के रूप में बाहर आ जाती है

अब अगर ये टिशुस मासिक धर्म के बाद बाहर नहीं आते है तो ये अन्दर जमा हो जाते है जिसकी वजह से फेल्लोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज हो जाता है और इनफर्टिलिटी की कंडीशन पैदा हो जाती है |

कैसे जांच कराये ?

एंडोमेट्रियोसिस की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड, लेप्रोस्कोपी,एम.आर.आई, और पैल्विक भाग के टेस्ट किए जाते है। पैल्विक एरिया की टेस्टेटिंग के दौरान डॉक्टर श्रोणि (Pelvis) की जांच करते है, जिससे श्रोणि में मौजूद किसी भी तरह की आसमान्यता या प्रजनन अंगो में मौजूद कमी या प्रॉब्लम का पता लगाया जा सकता है |

क्या इलाज कराये ?

एंडोमेट्रियोसिस के इलाज के लिए सर्जरी कराई जा सकती है जिसमे इन तिस्सुए को सर्जरी के माध्यम से हटाया जाता है | इसके लिए आप अपने डॉक्टर से बात कर सकते है और डिटेल में साड़ी प्रक्रिया के बारे में जान सकते है |

इन टिश्यू को हटाने से गर्भाशय नार्मल कार्य करने लगता है जिसके बाद IVF या IUI की मदद से गर्भधारण किया जा सकता है |

Advertisements