प्रेगनेंसी में ये स्टाइलिश ड्रेसेस पेहन कर लगे सबसे अलग |List Of Stylish Pregnancy Dresses.

Pregnancy Dresses :- अच्छा दिखना कौन नहीं चाहता चाहे वो नार्मल दिनों में हो या प्रेगनेंसी में हर महिला अच्छा दिखने के लिए मेहनत करती है और प्रेगनेंसी के टाइम पर तो दिल भी ज्यादा खुश होता है और कई नयी नयी चीजो को खाने का घूमने फिरने का मन करता है ऐसे में अच्छे कपडे आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते है आइये जानते है की कैसे आप अलग अलग स्टाइल की Pregnancy Dresses try कर सकते है :-

फ्रॉक स्टाइल (pregnancy dresses):-

इस तरह की ड्रेस्सेस आजकल काफी चलन में है क्युकी ये काफी ढीली फिटिंग की होती है और गर्मियों में पहनने के लिए अच्छी होती है क्युकी गर्मियों में टाइट कपडे बिलकुल अछे नहीं होते है | एसी कुर्तियो को आप प्रेगनेंसी के दौरान आराम से 9 महीने तक पहन सकती है ये काफी कोम्फोर्ताब्ले होती है स्पेशली अगर आपको डॉक्टर को दिखाने जाना हो या अल्ट्रासाउंड करवाने जाना हो आप इसे पहन सकते है |

दुपट्टा स्टाइल ( pregnancy dresses ):-

इस तरह की ड्रेस में इनबिल्ट दुपट्टा या जाकेट होती है जो आगे से पूरा कवर करके रखती है | प्रेगनेंसी में पहनने के लिए ये एक बेस्ट चॉइस है और आसानी से ऑनलाइन या मार्किट में मिलती है | दुपट्टा स्टाइल ड्रेस या कुर्ती को पहन कर आप प्रेगनेंसी में भी स्टाइलिश तो लगोगे ही साथ ही ये ड्रेस काफी ज्यादा कोम्फोर्ताब्ले भी होती है | पहनने या खरीदने से पहले एक बार अपने ऊपर try करके अवश्य देखे |

Advertisements

बलून टॉप स्टाइल ( pregnancy dresses ):-

अगर प्रेगनेंसी में आपका जीन्स पहनने का मन कर रहा है तो बलून टॉप ऊपर पहनने के लिए एक अच्छा आप्शन है इसे पहनने से आपका पेट भी टाइट और दबा हुआ नहीं रहता है और बच्चा भी इन कपड़ो में कोम्फोर्ताब्ले महसूस करता है | कई साडी वैरायटी और कपड़ो की क्वालिटी में ये ये टॉप ऑनलाइन या मार्किट में अवेलेबल होता है आप स्टाइलिश दिखने के लिए ये स्टाइल भी try कर सकते है |

बोथ साइड ज़िप स्टाइल ( pregnancy dresses ):-

प्रेगनेंसी के लिए अगर आप शौपिंग करने जा रहे है तो इस तरह की ड्रेस खरीद सकते है जिसके दोनों तरफ उया एक तरफ ज़िप लगी हो ऐसे में आपके लिए आसानी होगी weight बढ़ने पर उस dress को दोबारा पहनने पर क्युकी ज़िप पैटर्न में आप dress के साइज़ को एडजस्ट कर सकते है और टाइट होने पर उसे लूसे भी कर सकते है |

बॉडीकॉन ड्रेस स्टाइल ( pregnancy dresses ):-

सेलेब्रिटी स्टार और फॉरेन कन्ट्रीज में स्टाइल प्रेग्नेंट महिलाओ द्वारा काफी पसंद किया जाता है ये दिखने में काफी अच्छा लगता है और काफी स्टाइलिश भी होता है आजकल आसानी से अपनी पसंद की bodycon dress ऑनलाइन मिल जाती है और इनका कपडा काफी फ्लेक्सिबल भी होता है जो बॉडी के हिसाब से एडजस्ट हो जाता है , इस dress के साथ आप shoes या फ्लैट्स पहन सकती है specially अगर आप प्रेगनेंसी में घूमने का प्रोग्राम बना रहे है तो एसी एक dress अपने साथ रख सकते है |

Advertisements