Top 10 Points Helps In How To Choose Best School For Your Kid |

best school how to choose for baby

अपने बच्चे के लिए बेस्ट स्कूल सेलेक्ट करना हर माता पिता का सपना होता है लेकिन उतना ही मुश्किल भी होता है क्युकी बेस्ट स्कूल कोन कोनसी है ये तो कही से भी पता चल जाता है लेकिन क्या वो स्कूल आपके मापदंडो के हिसाब से भी बेस्ट है जे जानना ज्यादा जरूरी होता है तो कैसे अपने बच्चे के लिए बेस्ट स्कूल चुने आइये जानते है |

क्या मापदंड देखे?

बेस्ट स्कूल को चुनने के लिए आप सबसे पहले एक पेपर पेन ले और उसमे कुछ जरूरी पॉइंट्स को नंबर के हिसाब से नोट कर ले जो आपके लिए जरूरी है जैसे :-

दूरी (distance) :- आपके लिए ये सोचना बोहोत जरूरी है आप कितनी दूरी तक अपने बच्चे को स्कूल भेजने में comfortable है क्युकी ज्यादातर पेरेंट्स ज्यादा दूर अपने भेजने को स्कूल भेजने में सहज नहीं होते है तो आप ये पहले decide करे और फिर स्कूल खोजना शुरू करे |

Advertisements

Govt / प्राइवेट:- बेस्ट स्कूल गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही हो सकती है तो आप ये नोट करे की आप किस तरह के स्कूल में अपने बच्चे को भेजना चाहते है |

एग्जामिनेशन बोर्ड :- आजकल कई तरह के एग्जाम बोर्ड होते है जिनमे स्टेट , सेंट्रल आदि तो आप क्या बोर्ड सेलेक्ट करते है अपने बच्चे के लिए ये पहले तय कर ले |

फीस :- यह सबसे ज्यादा जरूरी मुद्दा होता है बेस्ट स्कूल को चुनने में , आप अपने बजट के हिसाब से ये तय करे की कितनी फीस देने में सक्षम है आप अपने बच्चे की स्कूल एजुकेशन पर उसी के हिसाब से बेस्ट स्कूल चुने |

एडमिशन फीस :- ये वो फीस होती है जो एडमिशन के समय लगती है और एक ही बार देनी होती है पर कुछ स्कूल में ये भी काफी ज्यदा होती है तो स्कूल चुनते समय पहले ही इस बारे में पता कर ले ताकि आप उचित निर्णय ले सके |

एडमिशन कैसे होता है :-

किसी भी स्कूल में एडमिशन के लिए सबसे पहला काम होता है एडमिशन फॉर्म भरना , जहा पहले के समय में हर स्कूल के एडमिशन फॉर्म के लिए अलग फीस तय होती थी वही अब सरकार ने सभी गवर्मेंट और प्राइवेट स्कूल के लिए एक ही एडमिशन फॉर्म की फीस तय की है जो है 25 रूपए और इसे आप ऑनलाइन पे करके भी खरीद सकते है |
कोई भी स्कूल बच्चो का एडमिशन करने के लिए आवेदन करने वालो बच्चो में से एक मेरिट लिस्ट बनती है और इसी लिस्ट के आधार पर एडमिशन किए जाते है |

मेरिट कैसे बनती है?

एडमिशन के लिए नामांकित बच्चो की लिस्ट में से मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है | ये मेरिट कैसे बनती है इसके लिए एडमिशन कमेटी के कुछ मापदंड होते है जिनके अधर पर वो हर बच्चे को अंक देती है और जिसके अंक ज्यादा आते है उसका नाम लिस्ट की मेरिट में आता है | ये मापदंड (CRITERIA ) क्या क्या होते है :-

माता पिता की शिक्षा

माता पिता का व्यवसाय

परिवार की इनकम

खाने की आदत (वेज / नॉन वेज )

माता पिता और बच्चे का इंटरव्यू

घर से स्कूल की दूरी

आदि कुल 62 पॉइंट्स

तो ये सभी पॉइंट्स आप ध्यान में रखकर अपने बच्चे के लिए बेस्ट स्कूल चुन सकते है ताकि आपके बच्चे का नाम मेरिट में आये और आपके समय और मेहनत की बचत हो |

गूगल पर कैसे सर्च करे ?

अब अगला काम होता है अपने शहर या कसबे की बेस्ट और उत्तम स्कूल को जो जिसके मापदंड आपने पहले ही ऊपर बताये तरीके से नोट कर लिए है , उसे गूगल पर सर्च करने का |

अगर आप अपने आस पास ही स्कूल खोजना चाहते है तो आप गूगल पर टाइप करे “बेस्ट स्कूल नियर मी ” या लिख सकते है “बेस्ट गर्ल्स स्कूल नियर मी” या फिर “बेस्ट को एड स्कूल नियर मी ” इस तरह से लिख के सर्च करे इससे गूगल आपके एरिया के आस पास के सभी स्कूल की लिस्ट देगा और साथ में उन स्कूल की आपके घर से डिस्टेंस भी बताएगा ,स्कूल के वेबसाइट और फ़ोन नंबर भी एक ही क्लिक पर आप देख सकते है . साथ ही स्कूल की वेबसाइट पर जाके आप फीस स्ट्रक्चर और स्टडी मटेरियल , टीचर की लिस्ट, ईनाम आदि कई चीजे देख सकते है और अगर किसी तरह का सवाल आपके मन में है तो आप वेबसाइट पर दिए हुए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके पूछ सकते है |

अगर आप किसी विशेष एरिया में रहते है और वहा की स्कूल सर्च करना चाहते है तो आप गूगल पर लिखे ” best school at mayur vihar ” जो भी आपकी जगह का नाम है वो लिखे , गूगल उस विशेष एरिया में जो अच्छी स्कूल है वो सर्च करके बताएगा |

इसके अलावा गवर्नमेंट ने पिछले साल एक वेबसाइट बनाई है जिसमे साल के बेस्ट स्कूल की रैंकिंग की जाती है जिसमे गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूल को लिया गया है , आप उसपे विजिट करके हर स्कूल की रैंकिंग देख सकते है और उनमे से अपने बच्चे के लिए बेस्ट स्कूल चुन सकते है |

अगर दी गई जानकारी विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे :-

Advertisements