How To Travel With Kids | Tips And Guide | बच्चो के साथ ट्रेवल कैसे करे?

How To Travel With Kids | Tips And Guide | बच्चो के साथ ट्रेवल कैसे करे?

आज के समय में जहा हर जगह बीमारी फ़ैल रही है ऐसे में सबसे मुश्किल है छोटे बच्चो के साथ ट्रेवल करना क्युकी छोटे बच्चो को साथ इ जाने में बहोत सी बातो का ध्यान रखना जरूरी होता है | आइये जानते है :-

How To Travel With Kids | Tips And Guide | बच्चो के साथ ट्रेवल कैसे करे?

किन बातो का ध्यान रखे ?

अगर आप अपने बच्चो के साथ ट्रेवल पर जाने का प्लान बना रहे है तो किन किन बातो का खास ध्यान रखने की जरूरत है :-

  1. बच्चो के जरूरत की चीजे अपने साथ रखे ताकि उन्हें परेशानी न हो |
  2. बच्चो के खाने का सामान साथ रखे
  3. साफ सफाई का खास ध्यान रखे
  4. जरूरी दवाइया साथ ले जाये
  5. खिड़की दरवाजो पर खड़े होने से बचाए
  6. अजनबियों से बात करने के बारे में चेतावनी दे

क्या जरूरी सामान साथ ले ?

कई बार हम पैकिंग करते समय सोचते है की पैकिंग ख़तम हो गई है जबकि कुछ जरूरी सामान अभी भी रखना बाकी होता है और उन सामान के न होने से रास्ते में शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ सकता है तो ऐसी किसी सिचुएशन से बचने के लिए जरूरी है की आप पैकिंग से पहले एक पेन और पेपर अपने बैग के साथ रखे और जो भी चीजे यद् हो उन्हें उस पर रख ले और जाने से पहले एक बार क्रॉस चेक भी कर ले|

नीचे दिए गई लिस्ट आपकी मदद करेगी पैकिंग करने में :-

Advertisements

कपड़े:- ट्रेवलिंग बैग में जो सबसे जरूरी चीज आपको रखनी है वो है बच्चे के २ जोड़ी कपडे और उसके साथ ही बच्चे के 2-3 डायपर और वाइप्स भी रख ले ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत काम में ले सके. बच्चे के लिए एक जोड़ी मोज़े और शूज का भी रख ले ताकि सफ़र में कोई चीज ख़राब या गीले होने पर बड़ा बैग न खोलना पड़े और इसे ही काम में ले ले |

खाना :- अगली चीज जो आपको रखनी है वो है अपने बच्चे का खाने का सामान , अगर आपका बच्चा छोटा है तो बच्चे की फीडिंग बोतल( feeding bottle) और मिल्क पाउडर रखे और अगर बच्चा बड़ा है तो बच्चे के पसंद के कई तरह के स्नैक्स (snacks) बना के रख ले ताकि बच्चा बाहर की चीजे न मांगे और इतनी वैरायटी होने पर उसका मन लगा रहे |

खिलोने:- ट्रेवलिंग में टाइम पास के लिए अपने बच्चे के पसंद के टॉयज जरूर रखे , अगर बच्चा पढने का शोकीन है तो उसकी पसंद की किताबे या फिर ड्राइंग का सामान रख ले जिससे बच्चे का मन लगा रहे | ईयरफ़ोन (Earphone) रख सकती है इससे बच्चा गाने सुन सकता है या फिर पसंद की फिल्म देख सकता है और आप भी अपना काम कर सकती है.

सोने का सामान:- ट्रेवलिंग में बच्चे को नींद आ सकती है तो इसका भी इंतेज़ाम आप कर के रखे , बच्चे के लिए चादर और तकिया ले के जाये , रुई वाले तकिये की जगह आप बलून का तकिया (balloon pillow) भी ले जा सकती है ये जगह कम घेरते है और आरामदायक भी होते है | नीचे बिछाने के लिए एक अलग से चादर भी रखे |

टायलेट का सामान :- रास्ते के लिए टॉयलेट्रिस (toiletries) भी रखे , इसमें आप पेपर सोप , सनिताईजर, मास्क और एक छोटा नैपकिन रखे | हाथ पे लगाने के लिए लोशन भी रख सकती है , एक एक्स्ट्रा पिन का पैकेट भी रखे साथ में एक छोटा फर्स्ट ऐड बॉक्स(first aid box) भी बना के ले जाये ताकि जरुरत पड़ने पर काम आ सके|

तो ये है कुछ जरूरी सामान जो आपको ध्यान में रखने है अगर आप अपने छोटे बच्चे के साथ ट्रेवलिंग पर जाने की सोच रही है तो |

नीचे विडियो का लिंक दिया गया है जिसमे और भी डिटेल में इन सब के बारे में बताया गया है :-

Advertisements