LIC Aadhaar Shila Yojana में सिर्फ 29 रुपये के निवेश से बनाएं 4 लाख की मोटी रकम

LIC Aadhaar Shila Yojana insurance plan

LIC Aadhaar Shila Yojana : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर बेहतरीन योजनाएं पेश करता है। और इसी वजह से LIC ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए एक जबरदस्त योजना शुरू की है। इस योजना का नाम LIC Aadhaar Shila Yojana (एलआईसी आधार शिला योजना )है। LIC की इस योजना के अनुसार 8 से 55 साल की महिलाएं इसमें निवेश कर सकती हैं। आइए इस एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

LIC ( Life Insurance Corporation of India ) की आधार शिला प्लान अपने ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों देता है। लेकिन इस एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) का फायदा वो महिलाएं ही उठा सकती हैं, जिनका आधार कार्ड बना हुआ है। मैच्योरिटी पर पॉलिसीधारक को पैसा मिल जाता है। एलआईसी की यह lic aadhaar shila plan ( LIC Aadhaar Shila Yojana ) पॉलिसीधारक और उसकी मृत्यु के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता भी देती है |

LIC Aadhaar Shila Yojana insurance plan

प्रीमियम और मच्योरिटी

एलआईसी आधार शिला योजना ( LIC Aadhaar Shila Yojana ) के तहत न्यूनतम 75000 रुपये और अधिकतम 3 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस LIC Policy की मच्योरिटी अवधि न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के इस प्लान में 8 से 55 साल की महिला निवेश कर सकती है और अधिकतम मैच्योरिटी की उम्र 70 साल है। वहीं, इस प्लान का प्रीमियम भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर किया जाता है।

Advertisements

एलआईसी आधार शिला योजना परिपक्वता पर 4 लाख रुपये कैसे प्राप्त करें

उदहारण अगर आप रोज 29 रु की बचाते हैं तो एक साल में 10,959 रुपये जमा कर सकते हैं और अगर आप 20 साल तक ऐसा करते रहें और 30 साल में योजना शुरू करें तो 20 साल में 2,14,696 रुपये का निवेश करेंगे, जिसका रिटर्न 3,97,000 रु होगा

LIC Policy Update : कौन पात्र है

8 से 55 वर्ष की आयु की कोई भी महिला इस  एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) का लाभ उठा सकती है । भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि यह एलआईसी आधार शिला योजना ( LIC Aadhaar Shila Yojana ) बिना किसी मेडिकल जांच के केवल सामान्य स्वस्थ जीवन जीने वालो के लिए उपलब्ध है।

एलआईसी आधार शिला योजना ( LIC Aadhaar Shila Yojana ) के तहत इन-फोर्स के साथ-साथ पेड-अप एकमुश्त राशि के बजाय पांच या 10 या 15 साल की चुनी गई अवधि में भुगतान किया जा सकता है। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) भुगतान के विभिन्न तरीकों के लिए न्यूनतम किस्त राशि के अधीन, किश्तों का भुगतान इयरली या हाफ इयरली या तिमाही या मासिक अंतराल पर किया जाएगा।

Life Insurance Corporation

पॉलिसीधारक द्वारा एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) अवधि के दौरान किसी भी समय पॉलिसी को सरेंडर किया जा सकता है बशर्ते पूरे दो साल के प्रीमियम का भुगतान किया गया हो। एलआईसी आधार शिला योजना ( LIC Aadhaar Shila Yojana ) के समर्पण पर, निगम के उच्चतर के बराबर समर्पण मूल्य का भुगतान करेगा ! इस योजना का संचालन भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) द्वारा किया जाता है !

Advertisements