LIC Child Plan :आप रहे न रहे बच्चो के सपने पूरा करेगी ये पालिसी | lic child money back plan 932

insurance plan for child, best insurance plan for child, best insurance plan for child in India, insurance plan for child education , lic insurance plan for child education चाइल्ड एजुकेशन प्लान इन हिंदी , lic child plan in hindi

lic child money back plan 932
lic child money back plan 932

क्या आपने अपने बच्चे का भविष्य सुरक्षित कर रखा है? 

अगर नहीं!  तो आइए जानते हैं एलआईसी की  गारंटीड इंश्योरेंस कम इन्वेस्टमेंट प्लान के बारे में जो आपके बच्चे का भविष्य पूर्ण रूप से सुरक्षित कर देगा|

बच्चों के लिए सबसे अच्छी पॉलिसी कौन सी है?

 एलआईसी ऑफर करता है बच्चों के लिए तीन अलग-अलग तरह के चाइल्ड  इंश्योरेंस कम इन्वेस्टमेंट प्लान|  आइए तीनों के बारे में  एक-एक करके जानते हैं|

1. एलआईसी का चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (lic child money back plan)

पहला प्लान है चाइल्ड मनी बैक प्लान (टेबल नंबर 932):  इस प्लान में 1 दिन के बच्चे से लेकर 12 वर्ष के बच्चे तक के लिए इंश्योरेंस कम इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है|  इस प्लान की अवधि बच्चे की 25 वर्ष  की आयु है| इस प्लान में कम से कम बीमा 100000 का होता है जिसका सालाना  प्रीमियम  4934/-  रुपए  देने होते हैं  और  अधिकतम बीमे की कोई लिमिट नहीं है यानी आप अपनी जेब के अनुसार प्रीमियम तय करके बीमा खरीद सकते हैं|  

lic child money back plan के लाभ

अब जानते हैं इस lic child money back plan 932 से आने वाले लाभ के बारे में| जब बच्चे की आयु 18 वर्ष होगी तब उसे बीमे की  20% रकम मिल जाएगी  फिर 20 वर्ष की आयु होने पर अगले 20%  की  रकम मिल जाएगी  फिर 22 वर्ष की आयु होने पर अगले 20% की रकम मिल जाएगी  फिर 25 वर्ष की आयु होने पर  बचे  हुए 40% की रकम और साथ में बोनस तथा फाइनल एडिशनल बोनस भी मिल जाएगा|

what is premium waiver benefit in lic

आपको बता दे इस insurance plan में एक एसा फीचर दिया गया है जो इसे बेहद खास बना देता है|  यह फीचर है PWB यानी प्रीमियम  विवर  बेनिफिट| यह फीचर लेने पर बच्चे के  साथ साथ माता या पिता  में से एक का  भी बीमा हो जाता है| मान लीजिए की बच्चे के साथ साथ यह फीचर पिता ने लिया पिता ने लिया तत्पश्चात पिता की मृत्यु हो गई तब ऐसी स्थिति में आगे के सारे प्रीमियम माफ कर दिए जाएंगे तथा मैच्योरिटी पर बच्चे को सभी बेनिफिट्स मिल जाएंगे| 

premium waiver benefit in lic का यह फीचर lic child money back plan को बेहद खास बना देता है तो आइए क्यों ना हम और आप अपने अपने बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाएं|

इस insurance प्लान में हर साल  दिए गए प्रीमियम की रकम की छूट इनकम टैक्स  रिटर्न मैं भी मिलेगी|

lic child money back plan 932 tax benefit

एलआईसी का चिल्ड्रन मनी बैक प्लान (lic child money back plan) को एक उदाहरण से समझते हैं जिसमें बच्चे का नाम है शौर्य और  पिता का नाम है राजन | शौर्य की उम्र से 1 वर्ष और राजन की उम्र है 30 वर्ष|  राजन अपने पुत्र शौर्य के लिए 10 लाख का बीमा एलआईसी से लेना चाहता है और साथ ही PWB फीचर भी लेना चाहता है|  तो जानते हैं राजन को हर साल क्या प्रीमियम देना होगा और कितनी अवधि में शौर्य को maximum बेनिफिट्स मिलेंगे|

इस प्लान की अवधि 24 साल रहेगी क्योंकि  शौर्य की उम्र 25 होने पर  इस प्लान की  मेच्योरिटी आ जाएगी|  राजन को  पहले साल 45598/-  रुपए देने होंगे और फिर अगले साल से हर साल 44616/-  रुपए देने होंगे  23 साल तक, तो कुल मिलाकर  24 साल तक 1071766/-  रुपए  गए जिस पर  30%  इनकम टैक्स  रेट के अनुसार 333024/-  रुपए की बचत हुई,  तो  24 सालों में नेट 738742/-  रुपए ही गए |

lic child money back plan में होने वाले मेच्योरिटी बेनिफिट

शौर्य की उम्र जब 18  वर्षा होगी तब शौर्य को 10 लाख के बीमे का 20%  यानी 200000/-  रुपए मिल जाएंगे वह भी टैक्स फ्री,  फिर शौर्य की उम्र जब 20 वर्ष होगी तब अगले 20%  यानी 200000/-  रुपए मिल जाएंगे वह भी टैक्स फ्री,  फिर शौर्य की उम्र जब 22 वर्ष की होगी तब अगले 20% यानी 200000/-  रुपए मिल जाएंगे वह भी टैक्स फ्री फिर शौर्य की उम्र जब 25 वर्ष की होगी तब बचे हुए 40% यानी 400000/-  रुपए तथा बोनस 1080000/-  रुपए तथा फाइनल एडिशनल बोनस 350000/- रुपए मिल जाएंगे वह भी टैक्स फ्री,  यानी 25 वर्ष की आयु में कुल रकम 1830000/- मिलेगी | 

इस आकर्षक इंश्योरेंस कम इन्वेस्टमेंट प्लान में निवेश करने के लिए मुझसे watsapp पर संपर्क करें ,

ऐसे में सभी  मैच्योरिटी बेनिफिट्स को मिलाकर कुल रकम जो शौर्य को मिली वह है 2430000/-  रुपए|   शौर्य  की 25 वर्ष तक की आयु में  हर वर्ष कितने का बीमा रहेगा यानी नॉर्मल कवरेज  जोकि शौर्य की मृत्यु होने पर उसके घर वालों को मिल जाएगा यह नीचे दिए गए टेबल में देखें| किसी स्थिति में प्लान को 3 वर्ष से लेकर 24 वर्ष की आयु तक सरेंडर किया जा सकता है ऐसा करने पर कैश वैल्यू  मिल जाएगी जो कि नीचे टेबल में लिखी है| 

मेरा watsapp नंबर है :- 9414751716.

About Me

मैं एलआईसी में रजिस्टर्ड एजेंट हूं|  एलआईसी में किए गए निवेश की जिम्मेदारी भारत सरकार की होती है और यही खास बात एलआईसी को प्राइवेट कंपनियों से अलग और आकर्षक बनाती है तथा आपके मेहनत की कमाई को सुरक्षित रखती है मैं अपने माध्यम से  सारी  कागजी कार्रवाई आपके घर बैठे ही करा दूंगी|   बाकी दो प्लान के बारे में जानेंगे मेरे अगले ब्लॉग में धन्यवाद

Advertisements