10 Best Baby Lotion In India 2021 With Their Honest Review| बच्चों के लिए 10 बेस्ट बेबी लोशन और क्रीम

Best Baby Lotion In India 2021 :-
एक माँ के लिए सब से ज्यादा जरूरी होता है की उनका बच्चा स्वस्थ और सुंदर दिखे और उसकी स्किन कोमल रहे | एसे में जरूरी है की वो अपने बच्चे के लिए सही प्रोडक्ट का चयन करे इसी कड़ी में जानते है की कोनसा एसा बेबी लोशन या मॉइस्चराइजर है जो बच्चे की कोमल त्वचा के लिए बेस्ट होगा और उसे healthy रखेगा |

Best Baby Lotion In India 2021

10. Mama Earth Baby Lotion

नंबर 10 पर है “>मामा एअर्थ बेबी लोशन 
बटर और अलोवेरा के कॉम्बिनेशन से बना ये लोशन बच्चो के लिए काफी अच्छा होता है खासकर उन बच्चो ले लिए जिनकी स्किन पर इसका कोई साइड इफ़ेक्ट दिखाई नहीं देता है क्युकी ज्यादातर मामलो में इस लोशन से स्किन पर रेडनेस ,खुजली ,जलन और खरोच जेसी शिकायते रहती है यानि की ज्यादा सेंसिटिव स्किन के लिए ये लोशन अच्छा नहीं है पर अगर बच्चो के बजाय बड़ो पे ये लगाये जाये तो ये काफी अच्छा लोशन है और की प्रॉब्लम भी नहीं करता है |इसकी स्मेल भी  ज्यादा अछि नहीं होती है|

Price :- 178 Rs (200 ml)

Advertisements

9. Goodness.Me Baby Lotion

नंबर 9 पर है goodness.me baby lotion
बच्चों की रूखी त्वचा के लिए काफी अच्छा लोशन है पर नंबर 9 पर रखने की वजह है इसका दरदरा टेक्स्चर जो बच्चों की स्किन के लिए फिट नही होता है क्युकी बच्चों की स्किन काफी नाजुक होती है और उस पर हर चीज मुलायम होनी चाहिए पर ये लोशन मुलायम बिल्कुल नही है साथ ही इसकी खुशबू भी काफी तेज और अच्छी नहीं है तो ये है goodness.me का बेबी लोशन.

Price:352rs(200ml)

8. Sebamed Baby Lotion

नंबर 8 पर है सेबा मेड बेबी लोशन
जिसकी 200 ml की बोतल लगभग 400 रुपए तक की आती है क्वालिटी की बात तो बाद मे करेगे लेकिन इसके प्राइस पहले ही  काफी ज्यादा है | नंबर 8 पर इसे रखने का मुख्य कारण ये है की ये लोशन  रोजमर्रा  मे तो अच्छा है ही साथ ही ये बच्चों मे एक्जीमा(eczyma) प्रॉब्लम मे भी मदद करता है, एक्जीमा(eczyma) एक स्किन प्रॉब्लम होती है बच्चों मे जिसमे स्किन पर रेड कलर के रशेस(rashes) हो जाते है तो उसमे भो ये लोशन काफी मददगार होता है, ओवरआल ये लोशन एक अच्छा प्रोडक्ट है.

Price: 440rs(100ml)

7. Aveeno Baby Lotion

नंबर 7 पर है अवीनो का बेबी लोशन
जो की एक अच्छा लोशन है बच्चों की सेंसीटिव स्किन के लिए ओनली अगर आप एक फ्रेश प्रोडक्ट उपयोग कर रहे हो तो क्युकी इसकी लाइफ मनुफैक्फरिंग से लगभग एक साल तक की ही होती है उसके बाद उपयोग करने पर इसके बोहोत साइड इफेक्त है जैसे एलर्जी, डार्क स्किन, स्मेल् आदि, कीमत अगर आप देखे तो 227 ग्राम के पैक का कीमत 733 Rs है जो की पहले ही बहुत ज्यादा है|

6. Citaphil Baby Lotion

नंबर 6 पर है सीताफिल बेबी लोशन
जिसका अगर आप ओरिजनल प्रोडक्ट उपयोग कर रहे हो तो ये काफी अच्छा है क्युकी इंडिया मे तो इसका ओरिजिनल प्रोडक्ट मिलना ही मुश्किल है डुप्लिकते का मार्केट ज्यादा है, 400 ml की बोतल लगभग 700 rs तक मिलती है जो की पंप पैक मे होता है, खुशबू इसकी काफी तेज होती है जो की बडो को तो अच्छी लग सकती है पर लगता नही है की बच्चे तेज स्मेल् को ज्यादा पसंद करते होंगे ,ओवरआल ये अच्छा लोशन है.

5. Johnson Baby Lotion

जोह्न्सोंस बेबी लोशन है नंबर 5 पर
दूध की तरह पतला और समूत ये लोशन बच्चों की रूखी स्किन के लिए काफी अच्छा होता है लगभग 140 Rs का 200 ml ये मार्केट मे या ऑनलाइन मिलता है जो पंप पैक मे होता है वो बात अलग है की इसका पंप ज्यादतर खराब ही होता है, स्मेल् इसकी काफी अच्छी(soothing) होती है फूलो की तरह और ये स्किन की ड्रीनेस के लिए भी काफी अच्छा लोशन है पर अगर बच्चे की स्किन पहले से ज्यादा रूखी दिखने लगे तो इसका उपयोग बंद कर दे. और डॉक्टर से बात करे.

4. johnson Baby Cream

नंबर 4 पर है जॉनसन बेबी क्रीम
न्यूबोर्न बेबी की स्किन पर लगाने के लिए ये एक बेस्ट मॉइस्चराइजर है जो काफी समूत और आकर्षक होता है और बच्चे के फेस पर भी लगाने मे कोई डर नही है केवल एक नेगेटिव पॉइंट इसकी क्वालिटी और क्वांटिटी है |
ओवरआल ये एक अच्छा मॉइस्चराइजर है बच्चे के लिए|

3. Mother Sparsh Baby Lotion

नंबर 3 पर है मदर स्पर्श बेबी लोशन
इसमे नारियल का तेल , अवकादो और मक्खन होता है जो काफी मुलायम टेक्स्चर देता है , स्मेल् भी काफी प्यारी होती है, 265 रूपए की 200 ml की बोतल आती है तो ओवरआल ये वन ऑफ़ दा बेस्ट लोशन है बच्चे के लिए|

Top 10 Points Helps In How To Choose Best School For Your Kid |

2. Sofidew Baby Lotion

सोफीडेयु बेबी लोशन है नंबर दो पर, हालांकि बहुत ज्यादा फ़मोउस् ब्रांड नही है पर इसका इफ़ेक्ट काफी अच्छा है, टेक्स्चर, स्मेल् और क्वालिटी के मामले मे भी काफी अच्छा प्रोडक्ट है, कीमत अगर देखे तो 100 ml की ट्यूब 250 rs मे मिलती है जो की काफी हाई प्राइस है. एक्जिमा(Eczyma)  और रोसीशा(rosacea) की परेशानी मे भी ये लोशन हेल्पफुल होता है साथ ही बहुत ज्यादा रूखी स्किन होने पर भी डॉक्टर द्वारा यही बताया जाता है. तो ओवरआल इट इस अ गुड प्रोडक्ट.

Price :- 254 Rs (100ml)

1. Himalaya Baby Lotion

नंबर वन पर है हिमालय बेबी लोशन
जिसकी 200 ml की बोतल लगभग 140 Rs की मिलती है और बच्चे की स्किन के लिए काफी अच्छा लोशन है बस एक चीज का ध्यान रखे की आप ओरिजिनल प्रोडक्ट ही खरीदे क्युकी मार्केट मे डुप्लिकते भी अवैलाबल् है जिसके उपयोग से बच्चे की स्किन खराब होने का डर होता है तो ओरिजिनल या टूटा हुआ या एक्सपायरी डेट देख के ही कोई भी प्रोडक्ट खरीदे.

Price:- 78 Rs (100ml)

Best Baby Lotion In India 2021

बच्चो की त्वचा बोहोत सेंसिटिव और कोमल होती है इसलिए अपने बच्चे के लिए बेबी लोशन चुनने से पहले उसे पैर या जांघ की त्वचा पर लगाकर चेक कर ले उसके बाद ही उपयोग करे ध्यान रहे बच्चो को कभी भी एक्सपायरी डेट का लोशन या cream न लगाये | आप अपने अनुभव के आधार पर बेस्ट लोशन ख़रीदे और उपयोग में ले |

Benefits Of Alovera For Kids | बच्चो में अलोवेरा के फायदे | कैसे उपयोग करे |

अगर दी गई जानकारी को विडियो के माध्यम से देखना चाहते हो तो नीचे दिए गए विडियो के लिंक को देखे |

Advertisements