नवजात शिशुओ के Breast Swelling (स्तनों में गाँठ ) क्यों होती है? उपाय

newborn breast swelling baby breast lumps

Breast Swelling :- नवजात बच्चो के स्तनों में गाँठ (swollen breast) होना एक आम समस्या होती है | वेसे तो ये समस्या नवजात बच्चो में लड़के या लड़की किसी में भी हो सकती है पर ज्यादातर ये परेशानी नवजात बच्चो में लड़की में देखने को मिलती है क्युकी उनकी शारीरिक सरचना लडको से लगा होती है |

क्या कारण होता है?

नवजात बच्चो के स्तनों में गाँठ होने का कारण scientificallyˌ(वैज्ञानिक ढंग से) तो प्रमाणित नहीं हुआ है पर इसके कई कारण हो सकते है जिनमे से कुछ इस प्रकार है :

हार्मोंस बदलना :- पैदा होते ही बच्चो के स्तनों में गाँठ सी दिखने लगती है ये इसलिए हो सकती है क्युकी प्रेगनेंसी के दोरान गर्भवती महिला को बच्चे के विकास के लिए कई सारी दवाईया दी जाती है जिनकी वजह से महिला के शरीर में कई हार्मोनल बदलाव होते है और इन्ही हार्मोनल बदलावों का असर बच्चे पर भी पड़ता है तो ये एक कारण हो सकता है पैदा होने के बाद बच्चे के स्तनों में गाँठ होने का |

पानी भरना :- प्रेगनेंसी के दौरान एक बच्चा माँ के पेट के अन्दर एक तरह के liquid में रहता है इस liquid को amniotic fluid कहा जाता है पर डिलीवरी के समय कई बार बच्चा बाहर आने में देरी हो जाती है जिसकी वजह से बच्चे के शरीर में पानी भरने का डर रहता है यही पानी बच्चे के ब्रैस्ट में गाँठ के रूप में दिखाई देता है अगर इस पानी को निकल दिया जाये तो ये गांठ नहीं रहती है |

Advertisements

ब्रैस्ट मिल्क :- प्रेगनेंसी के दौरान महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव होते है उनमे से एक बदलाव होता है महिला का शरीर ब्रैस्ट मिल्क के लिए तैयार हो रहा होता है जिससे ब्रैस्ट से सम्बंधित हार्मोंस में बदलाव होते है और इसका असर पेट में पल रहे बच्चे पर भी पड़ सकता है जिससे उसके स्तनों में गाँठ होने लग जाती है |

LIC Child Plan :आप रहे न रहे बच्चो के सपने पूरा करेगी ये पालिसी lic child money back plan 932

क्या उपचार करे :-

ज्यादातर माता पिता जब ये देखते है की उनके नवजात बच्चे के स्तनों में गाँठ बन रही है तो वे काफी ज्यादा परेशां हो जाते है और अपने आस पास के लोगो से या रिश्तेदारों से पूछते है या फिर डॉक्टर के पास लेकर जाते है क्युकी ये परेशानी बच्चो में पैदा होने के तुरंत बाद नहीं दिखाई देती है बल्कि कुछ दिनों के बाद पता चलती है | तो अगर एसा ही कुछ आपके साथ भी हुआ है तो घबराने की बात नहीं है बल्कि एक सिंपल सलूशन आप अपने घर पर भी कर सकते हो क्युकी अगर आप pediatrition के पास भी जाते हो तो वो भी यही उपचार बतायेगे |

इसके उपचार के लिए आप जब बच्चे की मालिश कर रहे होते है तो बोहोत ही हलके हाथो से बच्चे के स्तनों पर मालिश करनी चाहिए और गाँठ वाली जागे को हलके हाथो से थोडा से दबाना चाहिए जिससे जो पानी भरा हुआ होता है वो निकल जायेगा |

ध्यान रहे बोहोत तेज नहीं दबाना है और न ही ज्यादा देर तक दबाना है कुकी इससे बच्चे को तकलीफ हो सकती है |

अगर आपको मालिश करना नहीं आता है या दबाने में संकोच होता है तो आप ये काम कर सकती है की उस जगह को बिलकुल न छेड़े न ही स्तनों को दबाये एसा करने से भी वो गाँठ अपने आप हट जाती है बस लगातार कई महीनो तक बच्चे की रोजाना मालिश करे और पूरे शरीर पर मालिश करते रहे |

अगर आप यहाँ दी गई जानकारी बविडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे :-

Advertisements