Top Skin Whitening Tips To Get Fair Skin: जापानी महिलाए गोरे होने के लिए अपनाती है ये टिप्स |

Skin Whitening Tips

Skin Whitening Tips : जापानी महिलाओ को हमेशा गोरी रंगत और बेदाग त्वचा में ही देखा जाता है पर कभी सोचा है की आखिर जापानी महिलाए कैसे सालो साल इतनी जवान और खुबसूरत दिखती है आइये जानते है :-

जापानी महिलाओ में किसी के भी चेहरे पर पिम्पल या एक्ने बोहोत की मुश्किल देखने में मिलता है ज्यादातर जापानी महिलाओ की त्वचा काफी सुन्दर होती है ऐसे में सोचने वाली बात ये है की ये महिलाए कोनसा घरेलु नुस्खा उपयोग करती है इसके लिए |

साधारण महिलाओ की तरह जापानी महिलाओ में भी एक्ने,ब्लैक हेड्स,फुन्सिया जेसी कई स्किन परेशानी होती है लेकिन उनके पास एक एसा घरेलु नुस्खा है जिसकी मदद से ये महिलाए आसानी से इन सभी परेशानियों से छुटकारा पा लेती है आइये जानते है क्या है वो बेहतरीन तरीका ?

यह भी पढ़े : Best Schools For Kids- How To Choose | 10 Points To Consider.

Advertisements

जापानी महिलाओ की स्किन केयर रेमेडी :-

  • स्किन केयर के लिए जापानी महिलाए सफ़ेद चावल का उपयोग करती है |
  • सफ़ेद चावल में स्किन को साफ़ करने की और गन्दगी निकालने की प्रॉपर्टी होती है |
  • इसलिए सफ़ेद चावल महिलाओ में सुन्दरता बढाने के लिए काफी फायदेमंद होता है |

Skin Whitening पेस्ट कैसे बनाये ?

  • सबसे पहले एक पैन या किसी बर्तन में 2 से 3 चम्मच सफेद चावल लें।
  • अब इसमें 1 कप पानी मिला दे |
  • अब धीमी आंच पर चावल को पकने के लिए रख दें |
  • जब चावल पूरी तरह पक जाएं और गाढ़े पेस्ट की तरह दिखने लगें, तब गैस बंद कर दें और बर्तन को ठंडा होने के लिए रख दे |
  • अब इसमें 1 से 2 चम्मच गुलाबजल की डालें और चावल को चम्मच की मदद से फेटकर (पीसकर) एक पेस्ट बना लें।
  • अगर इसे आप मिक्सी में पीसते है तो और भी अच्छा है इससे एक पतला और बारीक पेस्ट बन जायेगा|
  • अब इस मिश्रण को \ छलनी की मदद से एक कटोरी में छान लीजिए। यह एक गाढ़ा पेस्ट होता है इसलिए छन्ने में समय लग सकता है , अगर आप चाहें तो बिना छाने भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
  • अब इसमें दो चम्मच दूध डालें और अच्छी तरह मिलाएं। जब दूध अच्छी तरह मिक्स हो जाए तो इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑइल यानी जैतून का तेल मिला ले |
  • जैतून के तेल को अच्छी तरह मिला लेने के बाद इसमें 1 चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। ध्यान रखें कि ये सभी चीजें आपको एक-साथ क्रीम में डालकर नहीं मिलानी हैं। बल्कि एक-एक करके मिक्स करनी हैं।

यह भी पढ़े : Best Schools For Kids- How To Choose | 10 Points To Consider.

Skin Whitening पेस्ट का उपयोग कैसे करे ?

  • इसे अपने स्किन पर लगाने के लिए सबसे पहले सादे पानी से मुह धो ले और एक साफ़ कपडे से पोछ ले |
  • अब इस पेस्ट को हाथो की मदद से चेहरे और स्किन पर लगाये और धीरे धीरे हलके हाथो से रब करे |
  • ध्यान रहे ज्यादा तेज नहीं रब करनाहै वेरना स्किन ख़राब हो सकती है |
  • 3 से 4 मं मालिश करने के बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दे |
  • लगभग 15 मिनट सुखाने के बाद ठन्डे पानी से चेहरा धो ले और साफ़ कपडे से पोछ ले |

यह भी पढ़े : ये 10 तरीके अपनाकर आप एक अच्छे पिता बन सकते है | prepare to become a father by following these tips.

Skin Whitening पेस्ट के फायदे:-

  • ये पेस्ट स्किन को जल्दी से बुढा नहीं होने देता और यही वजह होती है की जापानी महिलाए इतनी जवान दिखाई देती है क्युकी इस पेस्ट में एंटी एजिंग के गुण है |
  • ये पेस्ट चेहरे पर झुर्रियां, झाइयां, महीन लाइनें और काले घेरे जैसी दिक्कतों से दूर रखता है और चेहरा हमेशा चमकदार और जवान बनाये रखने में मदद करता है |

यह भी पढ़े : कोरोना की Free वैक्सीन लगवाने के लिए 100 पेरसेंट स्लॉट बुकिंग कैसे करे टेलीग्राम का उपयोग करके |

Advertisements