ये 10 तरीके अपनाकर आप एक अच्छा पिता बन सकते है | prepare to become a father by following these tips.

HOW TO BECOME GOOD DAD

पिता का कर्तव्य क्या है? माता पिता क्या होते हैं? माता पिता का हमारे जीवन में क्या महत्व है? माता पिता का सम्मान कैसे करें?

अच्छा पिता कैसे बने? ये बात हर पिता के मन में अपने बच्चो के लिए आती है क्योकि पिता बनना हर आदमी का सपना होता है लेकिन साथ में ये बोहोत सारी जिम्मेदारिया भी लेकर आता है लेकिन अपना समय और जिम्मेदारियों को अच्छे से मैनेज करके आप एक अच्छा पिता बन सकते है आइये जानते है :-

1. एक अच्छा पिता बनने के लिए रिसर्च करे:-

शारीरिक रूप में एक बच्चा माँ के ही पेट में होता है पर उस बच्चे से अटैचमेंट पिता का भी कही ज्यादा होता है इसलिए आप बच्चे के पेट में आने से लेकर पैदा होने तक की सारी रिसर्च करे जैसे ultrasound कैसे और कब होते है ,बच्चा मूवमेंट कब से स्टार्ट करता है या फिर गर्भावस्था में वोमिटिंग की समस्या कब से कब तक होती है एसी हर चीज के बारे में पहले से ही जानकारी ले कर रखे ताकि आप अपने पार्टनर को भी सपोर्ट कर सके और बच्चे का भी सही से ख्याल रख सके |

Advertisements

LIC Child Plan :आप रहे न रहे बच्चो के सपने पूरा करेगी ये पालिसी lic child money back plan 932

2. हेल्थी रहे :-

अपने खान पान और हेल्थ का विशेष ध्यान रखे जैसे अगर आप स्मोकिंग करते है तो उसे बंद कर क्योकि पिता का कर्तव्य क्या है ये आपको पता होने चाहिए और जानना चाहिए की ये सभी चीजे indirect रूप में आपके बच्चे को भी नुकसान पंहुचा सकता है साथ ही अच्छा खाना खाए और दवाइया समय पर ले एसा करके आप एक हेल्थी माहौल बना रहे है अपने बच्चे और अपने परिवार के लिए |

3.लोगो से बात करे:-

ये एक एसी टिप्स है जो किसी किताब या इन्टरनेट पर नहीं मिलती है और बोहोत जरूरी होती है | आप अपने रिश्तेदारों से जिन्हें पेरेंट्स बनने का अनुभव हो उससे कांटेक्ट में रहे और हर चीज के बारे में खुल के बात करे जैसे किस समय पर बच्चे का ख्याल किस तरह रखे ,माता पिता का हमारे जीवन में क्या महत्व है ऐसे कुछ सवालों के बारे में लोगो की राय जाने |

वो आपसे अपने अनुभव साझा करेगे जिससे आपको काफी मदद मिलेगी | आप फेसबुक ग्रुप्स भी ज्वाइन कर सकते है जिनमे रियल प्रोब्लेम्स और एक्सपर्ट सलूशन पता चलते है |

4. एक अच्छा पिता बनने के लिए साथ में काम करे:-

बच्चो के लिए माँ बाप कभी भी अलग अलग नहीं होते है बल्कि वो दोनों एक ही होते है इसलिए हर चीज को साथ में सोचना शुरू कर दे हर काम को मिल के करे अगर आपके पार्टनर को किसी काम में हेल्प की जरूरत है तो तुरंत करे इस तरह आप एक टीम की तरह अपने बच्चे की परवरिश कर सकेगे | अगर आप जॉइंट फॅमिली में रहते है तो अपने माता पिता का सम्मान करें इससे आपका बच्चा भी ऐसे ही गुण सीखेगा और एसा ही आचरण करेगा |

5. रोल मॉडल चुनो :-

हर इंसान की लाइफ में एक रोल मॉडल होता है जिसकी तरह वो बनना चाहता है , कुछ लोगो के लिए उनके अपने पिता ही रोल मॉडल होते तो कुछ के लिए कोई और | तो आप उस इन्सान की तरह बनो जो एक अच्छे पिता रहे है और उनके किए हुए काम को फोलो करे , तभी आप एक अच्छा पिता बनने की राह पर चल सकते है |

6. अपॉइंटमेंट लो :-

आप अपने डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले सकते है ताकि अपने होने वाले बच्चे की हेल्थ के बारे में डिटेल में बात कर सके और ultrasound के दौरान अपने बच्चे को देख सके और महसूस कर सके आप चाहे तो अपने सवाल भी पूछ सकते है ताकि आपके मन में जो भी चल रहा है वो आप अपने डॉक्टर से पूछ ले |

7. सेक्स लाइफ:-

इसमें कोई संदेह नहीं है की प्रेगनेंसी सेक्स लाइफ को भी काफी प्रभावित करती है पर ये सब कुछ समय तक होता है उसके बाद सेक्स लाइफ पहले की तरह अच्छी होने लगती है | प्रेगनेंसी के समय कई सारे doubts मन में आते है और डिलीवरी के बाद में काफी समय तक सेक्स से दूरी बनानी होती है | तो इन सब चीजो के लिए भी आपको तैयार होने होगा और अपने पार्टनर से खुल के बात करनी होगी |

8. सेलिब्रेट करो :-

एक अच्छा पिता बनने के लिए जरूरी है आप हर छोटे से छोटे मूवमेंट को सेलिब्रेट करे और पिक्चरस क्लिक करे ,पार्टी करे ,दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बांटे | इससे आपके पेरेंट्स बनने की ख़ुशी और ज्यादा हो जाएगी और सेलिब्रेशन भी लाइफ का एक पार्ट होता है जैसे बेबी शावर पार्टी , पहली बर्थडे पार्टी,नामकरण फंक्शन ऐसे कई इवेंट्स आप आयोजित कर सकते हो |

9. जिम्मेदारिय बांटो :-

पेरेंट्स बनना काफी जिम्मेदारी का रोल होता है जिम्मेदारिय जैसे डायपर बदलना ,ट्रेन करना,खाना खिलाना,दूध पिलाना,सुलाना,रोते हुए को चुप कराना ऐसे कई सरे काम बच्चे के लिए करने होते है ऐसे में आपकी जिम्मेदारी है की अपने पार्टनर का सपोर्ट करे उन्हें भी आराम करने का समय दे और ये सब काम आप भी सीखे ताकि जरूरत पड़ने पर कर सके |

10. धैर्य बनाये :-

इतनी जिम्मेदारियों के बीच सबसे जरूरी होता है धैर्य बनाके रखे क्युकी कभी कभी बच्चा जरूरत से ज्यादा रोने लगता है या फिर कई काम फैला देता है ऐसे समय में जरूरी है आप अपना आपा ना खोये और शांति से हर काम को करे ताकि आप एक अच्छे पेरेंट्स और एक अच्छा पिता बनने में सफल हो सकेगे |

यह भी पढ़े :-

प्रेगनेंसी के बाद वेजाइना को टाइट रखने के लिए ये एक्सरसाइज करे

स्कूल भेजने से पहले बच्चो को कराये ये 10 एक्टिविटी

नवजात शिशुओ के Breast Swelling (स्तनों में गाँठ ) क्यों होती है? उपाय

ब्रैस्ट मिल्क बढाने के लिए अपनाये ये शानदार तरीके

बच्चो के साथ ट्रेवल कैसे करे?

बच्चों के लिए 10 बेस्ट बेबी लोशन और क्रीम

Advertisements