Fetal Pole(फीटल पोल) क्या होता है और प्रेगनेंसी में कब दिखाई देता है ? Fetal Pole and Early Pregnancy Ultrasound

Fetal Pole(फेटल पोल) गर्भवती महिलाओ के गर्भ में दिखने वाला वो पहला स्ट्रक्चर होता है जो प्रेगनेंसी के पहले अल्ट्रासाउंड के दौरान दिखाई देता है और यही स्ट्रक्चर आगे जाकर बच्चे का रूप लेता है |

जब प्रेगनेंसी के लगभग 6 हफ्तों के बाद पहला अल्ट्रासाउंड कराया जाता है तो योल्क सैक के अन्दर एक ओवल के शेप की स्ट्रक्चर दिखाई देती है जो एक बीज की तरह होती है यही स्ट्रक्चर Fetal Pole (फेटल पोल) कहलाती है दरअसल ये बच्चा या भ्रूण होता है जो अपने शुरुआती स्टेज में होता है और अभी इसका विकास शुरू हुआ होता है इस भ्रूण को मेडिकल की भाषा में embryo कहा जाता है जिसे पोषण देने के लिए योल्क सैक का निर्माण होता है |

fetal pole images

Fetal Pole and Early Pregnancy Ultrasound

Table of Contents

पहला अल्ट्रासाउंड:- क्या दिखाई देता है :-

प्रेगनेंसी का पहला अल्ट्रासाउंड साधारणतया 5-6 हफ्तों के बाद कराया जाता है जिसमे मुख्यता तीन चीजो के होने को जांचा जाता है :-

Advertisements

फेटल पोल :- Fetal Pole वो भ्रूण जो अभी विकसित हो रहा होता है |

योल्क सैक :- भ्रूण को कवर करने वाली एक झिल्ली जो बच्चे को जरूरी nutrition प्रदान करती है |

अम्निओटिक फ्लूइड :- एक प्रकार का लिक्विड जो योल्क सैक के अन्दर भरा होता है और इसके अन्दर बच्चा 9 महीने तक सुरक्षित रहता है |

गेस्तेशनल सैक :- एक प्रकार की झिल्ली जो फेटल पोल और योल्क सैक दोनों को कवर करके रखती है |

इन सब चीजो का ठीक से दिखाई देना इस और इशारा करता है की प्रेगनेंसी में कोई परेशानी नहीं है और बच्चे का विकास सही से हो रहा है |

अगर प्रेगनेंसी में एक से ज्यादा भ्रूण है तो फेटल पोल भी एक से ज्यादा दिखाई देते है |

क्राउन रुम्प लेंग्थ :-

अल्ट्रासाउंड (ultrasound) के दौरान फेटल पोल की लम्बाई भी नापी जाती है यह लम्बाई क्राउन रम्प लेंग्थ कहलाती है इस योल्क सैक के अन्दर स्थित ओवल समान आकार की कुल लम्बाई के द्वारा गर्भावस्था की अवधि पता लगाई जाती है जो gestational पीरियड कहलाता है |

फेटल पोल की लम्बाई को क्राउन रम्प लेंग्थ कहलाने का मुख्य कारण ये होता है क्युकी भ्रूण का सिर वाला सिरा (क्राउन) अंग्रेजी के “C” लैटर की तरह दिखता है और पैर वाला सिरा (रुम्प) पूंछ की तरह दिखता है इसलिए इसे सिर से लेकर पैर की लम्बाई में आँका जाता है |

यही फेटल पोल प्रेगनेंसी के 9 महीनो तक लगातार विकसित होता है और एक बच्चे के रूप में पैदा होता है | गर्भावस्था की अवधि भी इसी फेटल पोल की लम्बाई से मापी जाती है |

अगर Fetal Pole दिखाई न दे ?

प्रेगनेंसी अल्ट्रासाउंड में Fetal Pole (फेटल पोल) के दिखाई न देने के पीछे कई कारण हो सकते है जैसे :-

डेट गलत बताना :- कई बार महिला को अपने आखिरी पीरियड की तारीख याद नहीं रहती है जिससे वो सही तारीख नहीं बता पाती है और इस वजह से gestational सैक तो बन जाता है पर उसमे Fetal Pole (फेटल पोल) दिखाई नहीं देता है एसी स्थिति में डॉक्टर एक या दो हफ्तों के बाद फिर से अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह देते है |

Ectopic Pregnancy:- ये एक रेयर पाई जाने वाली कंडीशन होती है जिसमे एग uterus के अन्दर fertilize नहीं होता है बल्कि uterus के बाहर कही जैसे फल्लोपियन ट्यूब में fertilize हो जाता है और इस वजह से HCG हार्मोन तो बढ़ जाता है जिसकी वजह से प्रेगनेंसी हुई होती है परन्तु फेटल पोल नहीं बन पता है |

मिसकैरिज हो जाना :- ये एक कॉमन कारण हो सकता है की आप अल्ट्रासाउंड कराने गए जब तक बच्चे का शुरुआती स्टेज में ही मिस कैरिज हो गया हो | एसा तब होता है जब Fetal Pole (फेटल पोल) की CRL 7 mm या उससे ज्यादा होती है तो बच्चा सरवाइव नहीं कर पता है और मिस कैरिज हो जाता है |

प्रेगनेंसी इस संसार की सबसे खुबसूरत फीलिंग होती है एक माँ होने का अनुभव काफी मनोरंजक होता है पर अगर किन्ही कारणों की वजह से प्रेगनेंसी में रिस्क पैदा होती है या बच्चा विकसित नहीं हो पता है तो निराश नहीं होना चाहिए बल्कि पॉजिटिव थॉट और शुद्ध भावनाओ के साथ फिर से प्रयास करने चाहिए | अपने डॉक्टर से हमेशा बात करते रहे और उनकी सलाह माने और पॉजिटिव रहे |

पूछे जाने वाले सवाल :-

Q1 . फीटल पोल इज नॉट सीन इसका क्या मतलब है ?
Ans. फीटल पोल इज नॉट सीन का मतलब यह है की आप का बच्चा अभी अल्ट्रासाउंड में दिखाई नहीं दे रहा है इसके सलूशन के लिए आप कुछ हफ्तों बाद फिर से ultrasound कराये या फिर ट्रांस वेजाइनल ultrasound भी करा सकते है |
Q2. Measure not possible aur fetal sac not seen aur yolck not seen iska matlab kya hota hai?
Ans. इसका मतलब है की अभी सैक और फेटल पोल दोनों ही दिखाई नहीं दिए है इसलिए इनका मेज़रमेंट करना पॉसिबल नहीं है |

Q3 . Is it ok to have no fetal pole in 5 week 3 day ultrasound?

Ans. In an early pregnancy scan of about 5-6 weeks pregnancy, gestational sack, yolk sack and fetal pole should be visible in trans-vaginal ultrasound. Visible fetal pole is the 1st sure sign of pregnancy, and a developing embryo. A fetal heart should also be visible by that time. Sometimes, it is difficult to see a fetal pole and a fetal heart at this time between 5-6 weeks of pregnancy, because sometimes the sinologist interpretation or the machine resolution. There is no other signs of fetal abortion, one can wait for about 2 weeks, it also may be caused by wrong dates, so there is no harm in waiting for about 2 weeks, and in an anxious patient, serum beta HCG, a pregnancy hormone can be checked, and it can be repeated after 48 hours to look for doubling of the values, which is a confirming sign of pregnancy. It will also be wise to rule out any atrophic pregnancy or hetrotrophic pregnancy i.e simultaneous pregnancy in the tubes and ovaries or elsewhere outside the uterus. By Dr. Shashi Agrawal

 Q4 फीटल पोल इज नॉट सीन मतलब क्या होता है?

Ans.  कभी-कभी प्रेगनेंसी में फीटल पोल दिखाई नहीं देता है इसका मुख्य कारण हो सकता है कि आपके अनुसार आपकी प्रेगनेंसी 7 वीक की हो रही हो लेकिन एग्जैक्ट में आपकी जो प्रेगनेंसी है वह 7 वीक की पूरी ना हुई हो । आप परेशान ना हो आप जब दोबारा से अपना अल्ट्रासाउंड करवाने जाएंगे तो हो सकता है कि तब तक आप का फैटल पोल दिखाई देने लगे । और आपके डॉक्टर ने आपको जो मैडिसिन सजेस्ट की है आप उसका भी सेवन करती रहे।

Q5. फीटल इको क्या है?

Ans. फीटल इको टेस्ट अल्ट्रासाउंड या सोनोग्राफी की तरह ही होता है जो कि एक विकसित होते भ्रूण के दिल को बेहतर तरीके से देखने के  काम करता है। फीटल इको की मदद से एक डॉक्टर जान पाता है कि भ्रूण के हृदय की संरचना कैसी है और वह ठीक से काम कर पा रहा है या नहीं।

अपने विचार कमेंट करके बताये |



Related Articles

Join Our YouTube Channel -

Advertisements