प्रेगनेंसी टेस्ट कितने प्रकार के होते है ? घर में टेस्ट कैसे करे ? | (Types of pregnancy tests you must know about ).

types of pregnancy test

Types of pregnancy tests in hindi :- एक सामान्य वयक्ति के लिए पीरियड्स न होना ही गर्भावस्था होने का संकेत होता है पर मेडिकल की भाषा में सिर्फ पीरियड न होना ही प्रेगनेंसी की पुष्टि नहीं होती है बल्कि महिला के blood में HCG हार्मोन (ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोफिन) का होना भी जरूरी होता है |

यही हार्मोन की मोजूदगी महिला में गर्भवती होने का संकेत होती है हालाँकि ये हार्मोन गर्भावस्था के सुरक्षित होने का संकेत नहीं देती है उसके लिए समय समय पर जांच की जाती है जैसे लेवल 2 ,क्वैड मार्कर ,डबल मार्कर,कलर डोप्प्लेर आदि और कसीस तरह की परेशानी होने का पता लगाया जाता है |

आइये जानते है की कितने प्रकार के होते है गर्भावस्था को जाचने के तरीके :-

प्रेगनेंसी टेस्ट के प्रकार (types of pregnancy test :-

गर्भावस्था होने का पता मुख्यतः तरह से लगाया जा सकता है :-

  1. बाजार में मिलने वाले रेडीमेड किट की मदद से |
  2. डॉक्टर के द्वारा कराये गए blood टेस्ट से |
  3. घरेलु नुस्खो द्वारा |

बाजार में मिलने वाले रेडीमेड किट की मदद से :-

बाजार में मिलने वाले रेडी मेड किट कई तरह के होते है जैसे :-

  1. किट में दिए हुए गोले में स्ट्रिप की मदद से पेशाब की कुछ बूंदे डालना और उसके बाद कुछ समय इन्तेजार करने के बाद प्रेगनेंसी टेस्ट नेगेटिव या पॉजिटिव का पता चलता है इसलिए लिए किट पर लाल या गुलाबी धारिया आ जाती है जिसमे अगर एक धारी हो तो इसका मतलब नेगेटिव और अगर दो धारी हो तो प्रेगनेंसी टेस्ट पॉजिटिव होता है |

  2. दुसरे प्रकार के किट में स्ट्रिप दी जाती है जिसके ऊपर सुबह के पहले पेशाब की कुछ बूंदे डालनी होती है और उसके आधार पर प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट नेगेटिव या पॉजिटिव आता है |

  3. एक अन्य प्रकार की किट में डिजिटल स्टिक होती है जिसमे यही क्रिया अपनाने पर डिजिटल स्क्रीन पर पॉजिटिव या नेगेटिव लिखा दिखाई देता है |

प्रेगनेंसी किट की मदद से टेस्ट करते समय ये ध्यान रखे की सुबह का पहला पेशाब ही ले और टेस्ट करने से पहले पानी,चाय ,काफी आदि न पिए वेरना टेस्ट का रिजल्ट गलत हो सकता है |

डॉक्टर के द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट

डॉक्टर के पास प्रेगनेंसी टेस्ट के लिए जाने पर 3 तरीको में से किसी भी तरीके से वे जांच करते है । इस प्रकार के टेस्ट के नतीजे ज्यादा सही और विश्वसनीय होते हैं।

1. पेशाब के नमूने से टेस्ट : क्लीनिक में डॉक्टर पेशाब के नमूने की जांच करके गर्भावस्था के होने की सही जानकारी दे सकते हैं। इस प्रकार की जांच में भी सुबह के पहले पेशाब का नमूना लेकर उसमें एचसीजी हार्मोन की मौजूदगी का पता लगाया जाता है।

2. खून की जांच से प्रेगनेंसी टेस्ट : गर्भावस्था के होने का पता लगाने के लिए कभी-कभार खून की भी जांच की जाती है। यह जांच पेशाब की जांच से ज्यादा सही होती है। खून की जांच से फर्टिलाइजेशन के बाद ही गर्भावस्था के बारे में पक्की जानकारी मिल सकती है। शरीर में HCG हार्मोन के जरूर से ज्यादा या कम होने पर अस्थानिक (एक्टोपिक) या मोलर प्रेगनेंसी का अंदाजा हो सकता है। ऐसे में डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

3. अल्ट्रासाउंड से प्रेगनेंसी टेस्ट : इस तकनीक में हाई फ्रीक्वेंसी वाली ध्वनि तरंगों को गर्भाशय में शिशु तक भेजा जाता है, जो वापस लौटकर कंप्यूटर स्क्रीन पर तस्वीर में बदल जाती हैं। इस तरह की जांच में एमनियोटिक liquid (वह तरल पदार्थ, जिसमें शिशु रहता है) ध्वनि तरंगों के साथ रिएक्शन नहीं करता है। इसलिए, यह द्रव तस्वीर में काला नजर आता है। वहीं, हड्डी जैसे ठोस ऊत्तक सफेद रंग में और सॉफ्ट ऊत्तक स्लेटी या dusky रंग में दिखाई देते हैं। इन तीनों रंगों (स्लेटी, काला और सफेद) की अलग-अलग स्थितियों की तुलना करके डॉक्टर गर्भ में मौजूद बच्चे की के बारे में पता लगाते है |

यह भी पढ़े :- शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें click here

घरेलू नुस्खों से प्रेगनेंसी टेस्ट |

अब बताते है की किस तरह से घरेलु नुस्खो की मदद से आप घर में ही प्रेगनेंसी टेस्ट कर सकते है हालाँकि ये नुस्खे पूरी तरह से विश्वसनीय नहीं होते है इसलिए इनकी पुष्टि के लिए डॉक्टर से दोबारा टेस्ट जरूर कराना चाहिए |

साबुन के द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट | Sabun Se Pregnancy Test

साबुन से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए एक गिलास या बर्तन में थोड़ी मात्रा में सुबह का पहला पेशाब लें। पेशाब के नमूने में साबुन की थोड़ी मात्रा मिलाकर कुछ समय तक इंतज़ार करें। अगर थोड़ी देर बाद पेशाब के नमूने में बुलबुले बनते हैं, तो यह आपके गर्भवती होने का संकेत है।

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे | Chini Se Pregnancy Test

चीनी के द्वारा टेस्ट करने के लिए किसी बर्तन या गिलास में थोड़ी मात्रा में सुबह का पहला पेशाब लें। अब पेशाब के नमूने में दो चम्मच चीनी डालकर उसे घोले। अगर पेशाब में चीनी पूरी तरह से नहीं घुलती है और पेशाब में मौजूद ‘HCG हार्मोन ’ चीनी के साथ मिलकर गुच्छों या गुठली का रूप ले लेता है, तो यह आपके गर्भवती होने का संकेत है। लेकिन, अगर चीनी पूरी तरह से पेशाब में घुल जाती है तो आप गर्भवती नहीं हैं।

टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट | Toothpaste Se Pregnancy Test

टूथपेस्ट द्वारा टेस्ट करने के लिए किसी बर्तन या गिलास में थोड़ी मात्रा में सुबह का पहला पेशाब लें। अब पेशाब के नमूने में थोड़ा-सा सफ़ेद टूथपेस्ट मिला दें। इस मिश्रण को करीब 1 घंटे बाद ब्रश से हिलाएं। अगर मिश्रण झागदार और नीला हो जाता है, तो यह आपके गर्भवती होने का संकेत है।

विनेगर (सिरका) की सहायता से प्रेगनेंसी टेस्ट | Vinegar Se Pregnancy Test In Hindi | नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

सिरका द्वारा टेस्ट करने के लिए किसी बर्तन या गिलास में में थोड़ी मात्रा में सुबह का पहला पेशाब लें। अब पेशाब के नमूने में थोड़ा सा सिरका या विनेगर डाल कर मिलाएं। अगर यह मिश्रण रंग बदलता है, तो यह आपके गर्भवती होने का संकेत हैं।

बेकिंग सोडा की सहायता से प्रेगनेंसी टेस्ट | Baking Soda Se Pregnancy Test

बेकिंग सोडा के द्वारा टेस्ट करने के लिए डिस्पोज़ल गिलास या किसी बर्तन में थोड़ी मात्रा में सुबह का पहला पेशाब लें। अब इस नमूने में लगभग दो चम्मच बेकिंग सोडा डालें और उसे मिलाएं। अगर बेकिंग सोडा पेशाब के साथ मिलकर बुलबुले बनाता है, तो यह आपके गर्भवती होने का संकेत है।

ब्लीच की सहायता से प्रेगनेंसी टेस्ट | Bleach Se Pregnancy Test

ब्लीच से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए किसी बर्तन या गिलास में में थोड़ी मात्रा में सुबह का पहला पेशाब लें। अब इस नमूने में थोड़ी मात्रा में ब्लीच पाउडर डालें और उसे मिलाएं। अगर मिश्रण में बुलबुले दिखाई देते हैं, तो यह आपके गर्भवती होने का संकेत है।

डेटॉल की सहायता से प्रेगनेंसी टेस्ट | Dettol Se Pregnancy Test

 डेटोल से टेस्कट करने के लिए डिस्पोज़ल गिलास या किसी बर्तन में सुबह का पहला पेशाब लें। अब इस नमूने में बराबर मात्रा में डेटॉल डालें और उसे मिलाएं। अगर मिश्रण का रंग दूधिया सफ़ेद हो जाए, तो यह आपके गर्भवती न होने का संकेत है। लेकिन, अगर यह मिश्रण अलग-अलग होकर डेटॉल की ऊपरी सतह पर तेल की तरह तैरने लगे, तो यह आपके गर्भवती होने का संकेत है।

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट | Pregnancy Test With Shampoo In Hindi

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए एक गिलास में 2 बूंद शम्पू की डाले अब इसमें धीरे धीरे पानी डाले , ध्यान रहे गिलास को हिलाए नहीं अब इसमें सुबह के पहले पेशाब की कुछ बूंदे डाले और केमिकल प्रक्रिया होने तक इन्तेजार करे | अगर झाग दिखाई देते है तो इसका मतलब महिला प्रेग्नेंट है और अगर कोई प्रभाव नहीं दिखाई देता है तो महिला प्रेग्नेंट नहीं है |

Advertisements