शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे | बिना डॉक्टर के पास जाये घर में आसानी से जाने की आप प्रेग्नेंट है या नहीं | Pregnancy Test With Shampoo.

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट:   शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट करना उतना ही आसान है जितना प्रेगनेंसी किट की मदद से करना बस फर्क इतना ही है की इसके लिए आपको कही मार्केट या डॉक्टर से कंसल्ट करने की जरूरत नहीं होती है बल्कि घर पर ही आसानी से आप प्रेगनेंसी का परिक्षण कर सकते है इसका परिक्षण तब किआ जाता है जप आप प्रेगनेंसी के शुरुआती हफ्तों में कुछ लक्षण जो प्रेगनेंसी से रिलेटेड होते है उन्हें नोटिस कर रहे होते है जैसे उलटी होना , नींद ज्यादा आना,खाने का मन नहीं करना और सबसे जरूरी पीरियड्स मिस होना |

इन सब लक्षणों के दिखाई देने पर आप आसानी से शैंपू से घर पर प्रेगनेंसी टेस्‍ट कर सकते है | आइये जानते है इस बारे में डिटेल में shampoo se pregnancy test in hindi |

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट – Shampoo Se Pregnancy Test In Hindi

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट करना एक तरह से उन महिलाओ के लिए फायदेमंद होता है जो डॉक्टर के पास नहीं जजना चाहती और बस देखना चाहती है की वो गर्भवती है या नहीं उसके बाद ही आगे बढ़ना चाहती है तो उनके लिए ये असं तरीका होता है प्रेगनेंसी के बारे में पता करने का और सबसे अच्छी बात इसमें ये होती है की इससे महिला और बच्चे दोनों को ही कोई नुक्सान नहीं होता है |

हालाँकि इस प्रयोग का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है लेकिन हिन्दू नुस्खो में ये तरीका दिया गया है सिर्फ गर्भावस्था के सम्बन्ध में पता करने का और डॉक्टर के पास जाने से पहले कन्फर्म करने के लिए |

Table of Contents

कैसे काम करता है शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्‍ट (shampoo se pregnancy test how works) –

गर्भावस्था के शुरुआती समय में, महिला का शरीर एचसीजी (HCG) यानी ह्यूमन कोरियोनिक गोनाडोट्रोपिन नामक हार्मोन को produce करता है। और महिला के मूत्र में ये हार्मोन उपस्थित रहता है | इसलिए शम्पू के द्वारा मूत्र में इस हार्मोन के होने को जांचा जाता है अगर शम्पू के द्वारा मूत्र में इस हार्मोन के होने का पता चल जाता है तो इसका मतलब साफ होता है की आप गर्भवती है |

Advertisements

एसा कहा जाता है की सुबह की पहली पेशाब में एचसीजी हॉर्मोन सबसे ज्यादा होता है। इसलिए शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्‍ट का सही रिजल्ट देखने के लिए सुबह के पहले पेशाब से ये टेस्ट करने की सलाह दी जाती है |

जब पेशाब और शैंपू को एक साथ मिलाया जाता है तो इन दोनों में एक केमिकल रिएक्शन होता है। जिसकी वजह से शैंपू के साफ़ पानी में भी झाग बनने लगता है। और इस बदलाव द्वारा बदलाव से गर्भावस्था के पॉजिटिव या नेगेटिव होने का पता चलता है और क्युकी अगर शम्पू के पानी में कोई क्रिया नहीं होती है तो इसका मतलब प्रेगनेंसी का रिजल्ट नेगेटिव है |

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट कब करना चाहिए? – When should we do Shampoo pregnancy test?

महिलाओ में कंसीव करने के बाद से शरीर में एचजीसी (HCG ) हार्मोन की मात्रा लगातार बढ़ने लगती है।और पीरियड मिस होने के 10 दिन बाद कभी भी शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट किया जा सकता है क्युकी यदि किसी महिला ने गर्भ धारण किया है, तो लगभग 10 दिनों के बाद, शरीर में इस हार्मोन का स्तर बढ़ना शुरू हो जाता है, जो घर में ही शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने पर सही रिजल्ट देता है |

(यह भी पढ़े – प्रेगनेंसी टेस्ट कितने प्रकार के होते है ? घर में टेस्ट कैसे करे ? | (Types of pregnancy tests you must know about ).

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का तरीका – Shampoo se pregnancy test kaise kare in hindi

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने का सही तरीका (Shampoo se pregnancy test kaise kare) अपनाने के लिए इस मेथड को अछे से follow करे ताकि सही रिजल्ट प्राप्त हो |

शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट करने ये सामान अपने पास रखे

  • दो से तीन बूंद शैंपू।
  • थोड़ा सा पानी।
  • सुबह का पहला पेशाब |

घर पर प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे (shampoo se pregnancy test in hindi) |

  1. सबसे पहले आप एक गिलास में 2 – 3 बूंद शैंपू की डालें।
  2. अब इस गिलास में धीरे-धीरे पानी डालें।
  3. ध्यान रखें कि आपको गिलास को हिलाना नहीं है और पानी भी गिलास में आराम से ही डालना है जिससे गिलास में झाग न बनें।
  4. अब इस घोल में सुबह की पहली पेशाब की कुछ बूंदें मिलाएं।
  5. इसके बाद, केमिकल प्रतिक्रिया के लिए कुछ क्षण प्रतीक्षा करें।
  6. अब रिजल्ट को कैसे चेक करें।

हमारे youtube channe को भी देखे |

शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट को कैसे समझें? – How to understand the result of Shampoo pregnancy test in Hindi

शैंपू की मदद से प्रेगनेंसी टेस्ट के रिजल्ट कैसे समझें, ये जानते है अब |

पॉजिटिव शैंपू प्रेगनेंसी टेस्ट  – जब गर्भवती महिला शैंपू वाले पानी के गिलास में अपनी सुबह की पेशाब डालती है, तो अगर शैंपू का मिश्रण झागदार हो जाता है , तो परिणाम पॉजिटिव होता है, मतलब महिला प्रेग्नेंट है |

नेगेटिव शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्ट – शैंपू वाले पानी की गिलास में किसी भी तरह के बदलाव न होने पर , यह एक नेगेटिव गर्भावस्था परीक्षण कहलाता है। मतलब महिला प्रेग्नेंट नहीं है |

और भी पढ़े :- प्रेगनेंसी में वाटर ब्रेक (Water Break ) होने पर क्या करे? जानिए वाटर ब्रेक होने के अलग अलग तरीको को |

कितना सही होता है शैम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट का रिजल्ट ? – (Shampoo pregnancy test in Hindi?)

इस बात का कोई प्रमाण भी नहीं है कि शैंपू से प्रेगनेंसी टेस्‍ट करने पर रिजल्‍ट बिल्‍कुल सही आता है या नहीं । ऐसा भी कहा जाता है कि कुछ महिलाओं को इस टेस्ट का रिजल्ट सही मिलता है, बल्कि कुछ को नहीं। कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पहला रिजल्ट नेगेटिव आता है और दूसरा टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आ जाता है। इसलिए एसा भी कहा जा सकता है कि शैंपू से प्रेग्नेंसी टेस्ट के रिजल्ट की सटीकता 50 प्रतिशत तक हो सकती है।

इसके बावजूद भी दुनिया भर में महिलाए शम्पू से प्रेगनेंसी टेस्ट करती है क्युकी मेडिकल के अनुसार प्रेगनेंसी टेस्ट करने के लिए डॉक्टर के पास जाना चाहिए या फिर प्रेगनेंसी किट के द्वारा प्रेगनेंसी टेस्ट कराना चाहिए |

(यह भी पढ़ें – गर्भावस्था में सर्दी जुकाम की दवाई लेना सही है? | Can We Take Cold Medicine During Pregnancy?

डॉक्टर से कब संपर्क करें? – When to contact the doctor?

घर पर शैंपू से टेस्ट कर लेने के बाद भी अगर आपके मन में कोई भी डाउट या शंका है, तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें। खासकर, जब परिणाम नकारात्मक होता है, लेकिन गर्भावस्था के लक्षण देखे जाते हैं। इससे स्पष्ट हो जायेगा कि महिला मां बनने वाली है या नहीं। एसी स्थिति में कोई दुविधा या संदेह नहीं होना चाहिए। देखते है अब कुछ लक्षणों के बारे जिनके नजर आने पर आपको डॉक्टर से मिलना चाहिए।

  • थकान होना (सुबह के समय ज्यादा होना )
  • पीरियड्स मिस होना |
  • जी मिचलाना
  • मन ना लगना
  • सरदर्द
  • बार-बार पेशाब आना
  • ब्रैस्ट बढे होना
  • किसी चीज को खाने का मन करना या न करना |

आप इस दिलचस्प प्रेगनेंसी टेस्ट के बारे में जान चुकी हैं। ध्यान रखें कि यह गर्भावस्था के समय को रोमांचक बनाने और गर्भधारण के संकेत के रूप में किया जा सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस प्रेगनेंसी टेस्ट (Shampoo se pregnancy test kaise kare) के रिजल्ट 100 प्रतिशत सटीक नहीं हैं। इसीलिए इस पर पूरी तरह से निर्भर रहना सही नहीं होगा।

(और पढ़ें – ये 10 तरीके अपनाकर आप एक अच्छे पिता बन सकते है | prepare to become a father by following these tips.

हमारे youtube channe को भी देखे |

Related articles:-

चीनी से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करे नींबू से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें नमक से प्रेगनेंसी टेस्ट कैसे करें टूथपेस्ट से प्रेगनेंसी टेस्ट

Related Articles

Advertisements