अगर अभी हुई है शादी तो जान ले गर्भावस्था से बचने के प्राकृतिक उपाय | नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय

नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय
नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय

नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय

नई नई शादी में एक दुसरे के प्रति आकर्षण होना आम होता है ,और यदि इस आकर्षण में जल्दबाजी कर दी जाय  या फिर सही तरह से प्लानिंग नहीं की जाय तो निश्चित ही गर्भ ठहरने के चांसेस होते है अब ऐसे में अगर आप इस बच्चे के लिए तैयार नहीं होते है तो यही खुश खबरी आपके लिए असमय की जिम्मेदारी और परेशानी का कारण बन जाती है और पूरी जिंदगी इस बात का पछतावा बना रहता है की हम समय रहते प्लानिंग कर लेते तो शादी के बाद एन्जॉय भी कर पाते |

एसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए हम यहाँ नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय की एक सूची लेकर आये है , जिन्हें जानने और समझने के बाद आपके लिए काफी आसान होगा सही समय पर बेबी प्लान करना | आइये जानते है कैसे नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय क्या है ?

जुड़वाँ बच्चे पैदा करने के असरदार घरेलू तरीके

Advertisements

10 top pregnancy pillow :- मूल्य ,कमियाँ और अच्छाईया |

नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय क्या है ?

कंडोम द्वारा गर्भावस्था से बचने का उपाय :-

गर्भावस्था से बचने का सबसे आसान और सरल उपाय कंडोम होता है जिसे ज्यादातर दम्पति जो बच्चा नहीं चाहते वो उपयोग करते है , बाजार में महिला और पुरुष दोनों के लिए ही कंडोम उपलब्ध होते है , आप अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकते है |

पुरुष कंडोम लम्बे और लचीले होते है जिन्हें सेक्स करने से पहले पुरुष अपने लिंग पर लगाता है और उनके अन्दर अपना वीर्य छोड़ता है , वही महिला कंडोम योनी के अन्दर लगाया जाता है ताकि पुरुष के वीर्य को अन्दर जाने से रोक सके |

इसे उपयोग करने से कोई साइड इफ़ेक्ट या परेशानी नहीं होती है और गर्भ निरोध के लिए बेस्ट तरीका माना जाता है |

गर्भनिरोधक गोलियों द्वारा गर्भावस्था से बचने का उपाय

गर्भनिरोध गोलियों के द्वारा आप unsafe sex करने के बाद भी गर्भवती होने से बच सकते है , इसे आप लगातार या फिर केवल unsafe sex करने के बाद जितना जल्दी हो सके ले सकते है , इन दवाइयों के ज्यादा उपयोग से बचना चाहिए क्योंकि ये आपकी सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं ,दरअसल गर्भनिरोधक गोलियों (Contraceptive Pills) में लेवोनोर्गेस्‍ट्रेल नामक एक हॉर्मोन का इस्तेमाल किया जाता है. इसे मॉर्निंग आफ्टर पिल भी कहा जाता है | इन द्वइयो को आप बिना किसी प्रिस्क्रिप्शन के किसी भी मेडिकल स्टोर पर से खरीद सकते है , ज्यदातर मामलो में गर्भनिरोधक दवाइयों का कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिलता है लेकिन फिर फिर अगर ये दवाई लेने के बाद आपको सिर दर्द पेट दर्द या उलटी जेसी समस्या होने लगे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे | ध्यान रहे गर्भ ठहरने की आशंका होने पर इन दवाई को न ले |

गर्भनिरोधक इंजेक्शन द्वारा गर्भावस्था से बचने के उपाय 

गर्भावस्था से बचने का एक और सरल उपाय गर्भनिरोधक इंजेक्शन है जिनमे प्रोजेस्टेरोन नामक  हॉर्मोन होता हैं जो महिलाओं को प्रेग्नेंट होने से रोकते हैं. महिलाएं गर्भवती होने से बचने के लिए हर तीन महीने में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. इसका नाम DMPA इंजेक्शन है | DMPA का मतलब है डिपो मेड्रोक्सी प्रोजेस्ट्रॉन एसीटेट | एक बार जब प्रोजेस्टेरोन का स्तर इंजेक्शन लेने के बाद रक्तप्रवाह में बढ़ जाता है, तो यह अंडाशय (Ovary) से अंडे को रिलीज नहीं होने देता और उसे नियंत्रित करने, गर्भाशय ग्रीवा के म्‍यूकस को मोटा करने या गर्भाशय की दीवार को निषेचित भ्रूण के आरोपण के लिए अयोग्य बना देता है. इससे गर्भावस्‍था को आसानी से रोका जा सकता है.

भारत में सिजेरियन और नॉर्मल डिलीवरी की फीस क्या होती है ?

Ectopic Pregnancy क्या होती है? इससे Recover होने में कितना समय लगता है ?

कोपर टी गर्भावस्था से बचने का उपाय

Copper-t पहले के समय में ज्यादा उपयोग होती थी हालांकि आज भी कई लोग गर्भ निरोध के लिए इस उपाय को अपनाते हैं एक प्लास्टिक के आकार की डिवाइस होती है जिसे महिलाओं के uterus में यानि के गर्भाशय में फिट कर दिया जाता है उसके बाद यह शुक्राणुओं को महिला के अंदर जाने से रोकती है नहीं होता है और गर्भनिरोध के लिए यह माना जाता है जब भी महिला दुबारा मां बनना चाहे तो डॉक्टर के द्वारा वह  इस डिवाइस को हटवा भी सकती है

डायाफ्राम गर्भावस्था से बचने का उपाय

डायग्राम भी एक डिवाइस होती है जो मार्केट में गर्भनिरोध के लिए उपलब्ध होती है  यह सिलिकॉन का बना हुआ कप होता है जिसे महिला सेक्स के दौरान अपने योनी में लगा लेती है उसके बाद किसी और प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं पड़ती है यह गर्भ निरोधक डिवाइस भी पुरुषों के शुक्राणु को महिलाओं में अंदर जाने से रोकती है इस तरीके से  यह गर्भनिरोध में अपना योगदान देती है मार्केट में आसानी से यह डिवाइस उपलब्ध हो जाती है

बर्थ कंट्रोल पैच द्वारा गर्भ निरोध

यह भी चिप के समान एक डिवाइस होती है जिसे महिला के शरीर पर फिट कर दिया जाता है इसके बाद यह चिप  गर्भनिरोध में सहायता प्रदान  करते हैं | इस चिप को महिला के पेट पर या बाह पर या पीठ या बट पर त्वचा के नीचे लगे जाता है , इसे लगाने से महिला के शरीर पे प्रोजेस्ट्रोन का स्तर खून में बढ़ जाता है और यह बढ़ा हुआ स्तर महिला में egg रिलीज होने से रोकता है साथ ही शुक्राण के भी अन्दर प्रवेश होने पर बाधा बनाता है , जिससे महिलाको गर्भ ठहरने में प्रोटेक्शन प्रदान करता है |

एक बार चिप लगवाने के बाद 3 हफ्तों तक गर्भ ठहरने से राहत मिल जाती है , इसके बाद दोबारा ये चिप लगवा सकते है | 

गर्भ धारण को रोकने के कुछ आसान घरेलु तरीके :-

अगर आप कोई मेडिकल प्रोसीजर से नहीं गुजरान चाहते या किसी भी दवाई के सेवन से परेशानी होती है तो किचन में ही मिलने वाले कुछ सामानों के उपयोग से आप आसानी से गर्भ ठहरने से रोक सकती है , आइये जानते है कंडोम के बिना गर्भावस्था से बचने के उपाय:-

क्या खाने से गर्भ नहीं ठहरता है

पपीता द्वारा

गर्भावस्था के समय पपीता ना खाने की सलाह दी जाती है क्योंकि पपीता खाने से गर्भपात का खतरा बढ़ता है तो इसी का उपयोग आप गर्भ रोकने के लिए भी कर सकते हैं अगर आपने संबंध बनाए हैं तो संबंध बनाने की कुछ दिन तक लगातार दिन में दो-तीन बार पपीता खाएं गर्भधारण को रोकने में मदद मिलती है |

अदरक

अदरक का उपयोग गर्भावस्था को रोकने में किया जाता है इसके लिए आप अदरक को कद्दूकस कर लें और पानी में डालकर उबाल लें इस पानी का उपयोग दिन में दो से तीन बार करें इससे गर्भ नहीं ठहरता है |

अंजीर

अंजीर स्वास्थ्य के लिए तो फायदेमंद होता ही है साथ ही इसका उपयोग आप गर्भावस्था को रोकने के लिए भी कर सकते हैं अंजीर का सेवन असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद लगातार दो-तीन दिन तक करें जिससे गर्भावस्था को रोकने में मदद मिलती है इसके अलावा अंजीर स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद होता है किसी ब्लड सरकुलेशन अच्छा होता है और दिन भर एनर्जी भी बनी रहती है |

नीम

नीम का उपयोग भी गरबा गर्भावस्था को रोकने के लिए किया जाता है नीम के लगातार सेवन से शरीर में शुक्राणु की स्थिति कमजोर हो जाती है और अगर पुरुष इसे लगातार लेते हैं तो उम्र में शुक्राणु खत्म हो जाते हैं इसलिए अगर आप गर्भवती नहीं होना चाहते और असुरक्षित संबंध भी बनाना चाहते हैं तो आप लगातार नीम की पत्तियां या नीम की टोलियां या फिर नीम के तेल का सेवन कर सकते हैं यह सभी चीजें मार्केट में उपलब्ध होती है लेकिन मेरा सुझाव है कि आप इन घरेलू नुस्खों का उपयोग ना करें बल्कि डॉक्टर से उचित सलाह लेकर ही गर्भधारण को अस्थाई या स्थाई तौर पर रोकने के लिए प्रयत्न करे |

हींग से प्रेगनेंसी रोकने के उपाय

हींग के उपयोग द्वारा भी गर्भावस्था तो होने से बचा जा सकता है इसके लिए चौथाई चम्मच को पानी में भिगोकर पिए ऐसा लगातार करने से गर्भ नहीं ठहरता है

इस विधि से 100% लड़का पैदा होगा

इन कारणों की वजह से आप प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही है जानकर तुरंत निवारण करे

कुछ जरूरी सुझाव

इस को लिखने के बाद मेरा कर्तव्य है कि मैं आपको सही गलत की सही राय दे सकूं| उपरोक्त दिए गए सभी तरीकों में से प्राकृतिक तरीकों का उपयोग करना काफी रिस्की होता है क्योंकि इनके प्रभाव दूरगामी और लंबे समय तक रहते हैं इसलिए अगर किसी समय आपको बच्चा चाहिए यानी कि आप गर्भवती होना चाहते हैं तो हो सकता है कि इन प्राकृतिक तरीकों के प्रभाव से आपको दोबारा मां बनने में परेशानी हो इसके अलावा मेडिकल तरीकों में गर्भावस्था को रोकने की इंजेक्शन और गोलियों के प्रभाव भी काफी लंबे समय तक रहते हैं इसलिए इनका उपयोग करने से पहले किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लें और उन्हें अपनी मेडिकल कंडीशन तथा अपने भविष्य की प्लानिंग बताएं उसके बाद ही इन तरीकों को अपनाएं |

ऊपर दिए गए सभी तरीकों में से सबसे प्रभावी तरीका होता है कंडोम का उपयोग या फिर सुरक्षित यौन संबंध जिसका कोई भी साइड इफेक्ट देखने को नहीं मिलता है और आप जब भी मां बनना चाहे तो इनका उपयोग बंद कर दें इसलिए नवविवाहित जोड़े के लिए गर्भावस्था से बचने के उपाय के लिए कोशिश करें कि आप प्राकृतिक और मेडिकल तरीकों में से सही तरीके की पहचान करके उन्हें ही उपयोग में ले |

कितने दिन की अवधि के बाद सुरक्षित है हिंदी में गर्भावस्था से बचने के उपाय

जब महिला में ओवुलातिओं के दिन चल रहे होते है तब असुरक्षित योन सम्बन्ध बनाने से बचना चाहिए, ज्यादातर महिलाओ में पीरियड्स के 8 से 11 दिन के अन्दर ओवुलातिओं शुरू हो जाता है , तो उन दिनों को पहचान कर ही रिलेशन बनाये |

Advertisements