मोटे होने के लिए 5 बेहतरीन पतंजलि प्रोटीन पाउडर | कब , कैसे और कोनसा उपयोग करे ?

मोटे होने के लिए 5 बेहतरीन पतंजलि प्रोटीन पाउडर | कब , कैसे और कोनसा उपयोग करे ?

आज के समय में पतंजलि एक जाना माना ब्रांड माना जाता है जिसके प्रोडक्ट्स दुनिया भर में मशहूर है और भारत में पतंजलि के उत्पादों की काफी डिमांड है ,वैसे तो बाजार में पतंजलि के कई सारे प्रोडक्ट अवेलेबल है जिसमें सौंदर्य को बढ़ाने शरीर को तंदुरुस्त करने और खानपान से संबंधित कई सारे प्रोडक्ट्स है लेकिन इस आर्टिकल में मैं पांच ऐसे प्रोडक्ट को बताऊंगी जो पतंजलि प्रोटीन पाउडर के सबसे अच्छे और बेहतरीन प्रोडक्ट में से एक है और मोटा होने के लिए तथा वेट गेन करने के लिए सबसे अछे माने जाते है |

इन प्रोडक्ट्स को पतंजलि प्रोटीन पाउडर फॉर वेट गेन के नाम से जाना जाता है जो मुख्य रूप से वजन बढाने और कमजोरी दूर करने के लिए होते है | पतंजलि के पाउडर आयुर्वेदिक प्रोटीन पाउडर होते है जो पूरी तरह से सुरक्षित तथा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बने होते है |

आइये जानते है 5 पतंजलि प्रोटीन पाउडर के बारे में जो आपका वजन बढायेगे और शरीर में अतिरिक्त ताकत देंगे :-

1. पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेनर (पतंजलि प्रोटीन पाउडर ) :-

वेट गेन करने के लिए पतंजलि का सबसे बेहतर प्रोडक्ट है पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेनर (Patanjali Nutrela Weight Gain) |

Advertisements

बाजार में ये 500 ग्राम के पैक में मिलता है जिसकी कीमत लगभग 540 रूपए होती है और ऑनलाइन खरीदने पर इसमें 150 रूपए तक का डिस्काउंट भी मिल जाता है | यह बनाना फ्लेवर में उपलब्ध होता है और अलग अलग उम्र के हिसाब से ये प्रोटीन पाउडर लिया जा सकता है हालाँकि अलग उम्र और लिंग के आधार पर इसके लिए जाने की मात्रा अलग अलग ही होती है जो पतंजलि प्रोटीन पाउडर के पैक पर लिखी होती है |

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेनर में 13 तरह के विटामिन्स और 12 मिनरल्स होते है जिन्हें लेने पर वयक्ति का वजन बढ़ता है , फैट नहीं बढ़ता है | इसमें सितावरी,महामेदा , मुसली,कंदमूल, पालक,मशरूम आदि कई आयुर्वेदिक तत्व पाए जाते है जो इस प्रोटीन पाउडर के स्वाद को थोडा कसेला कर देता है |

इसके हर 100 ग्राम की मात्र में 20 ग्राम प्रोटीन होता है और 250 कैलोरी होती है | अगर आप इसे दूध और केले के साथ लेते है तो एक बार में 500 से 900 तक की कैलोरी मिलती है जिसकी मात्र उम्र के हिसाब से तय की गई है |

पतंजलि न्यूट्रेला वेट गेनर किस मात्रा में लेना चाहिए ?

बच्चो के लिए इसकी मात्रा 15 ग्राम पाउडर को एक गिलास दूध और एक केले के साथ लेना चाहिए , पुरुषो के लिए 60 ग्राम पाउडर को एक गिलास दूध और दो केलो के साथ लेना चाहिए , महिलाओ को इसे 30 ग्राम पाउडर को एक गिलास दूध और एक केले के साथ तथा athlete को इसे एक गिलास दूह में 90 ग्राम पाउडर और दो बनाना के साथ लेना चाहिए |

दूध पिलाने वाली महिलाओं के लिए बेस्ट प्रोटीन पाउडर

मन को शांत करने के उपाय 

LIC Child Plan :आप रहे न रहे बच्चो के सपने पूरा करेगी ये पालिसी | lic child money back plan 932

Patanjali Nutrela 100% Whey प्रोटीन पाउडर :-

पतंजलि के जाने माने प्रोडक्ट्स में से एक है Patanjali Nutrela 100% Whey प्रोटीन पाउडर जो हाल ही में पतंजलि द्वारा निकाला गया है | ये 1 किलो के पैक में उपलब्ध है जिसकी कीमत लगभग 1700 रूपए है जिसे ऑनलाइन खरीदने पर ये 150 रूपए तक का डिस्काउंट मिल जाता है |

isolate तथा कंसन्ट्रेट प्रोटीन से बना ये प्रोटीन पाउडर ये प्रोटीन पाउडर पूरी तरह से सेफ है इसके अलावा इसमें विटामिन B7,B9,जिंक,कॉपर,पोटाशियम,आयोडीन,आयरन,मग्निशियम और glutamine आदि कई nutritions मिले हुए होते है जो शरीर को सेहतमंद बनाने के साथ साथ वजन बढाने में भी काफी मददगार होते है |

पतंजलि के सभी प्रोडक्ट्स काफी विश्वसनीय होते है जो जड़ी बूटियों और सुरक्षित तत्वों से मिलकर बने होते है और इसका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है | बाजार में बोहोत से प्रोटीन पाउडर मिलते है लेकिन Patanjali Nutrela 100% Whey protein से मिलकर बना है और पूरी तरह से सुरक्षित और ओरिजिनल भी है |

Patanjali Whey protein को इस्तेमाल कैसे करे ?:- जो लोग इस प्रोटीन पाउडर को पहली बार उपयोग कर रहे है और पहले 1 से 5 दिन तक इसकी 15 ग्राम मात्रा को दूध में मिला कर ले , पाचवे दिन के बाद 6 ठे दिन से इसकी 30 ग्राम मात्रा उपयोग कर सकते है |

ध्यान रहे जो लोग अपना वजन बढाने के लिए Patanjali Whey protein को उपयोग करना चाहते है वो इसे दूध में मिलकर पिए और जो लोग केवल एनर्जी के लिए इसे उपयोग कर रहे है और वो अपना वजन नहीं बढ़ाना चाहते वो लोग Patanjali Whey protein powder को पानी में मिलाकर पिए | इसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इसे दिन में एक या दो बार उपयोग कर सकते है |

पैक पर इसका मूल्य 2100 रूपए है परन्तु 1700 रूपए में इसे खरीदने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे |

ख्वाब/सपने में लड़का पैदा होते देखना का क्या मतलब होता है ?

15 फूड्स जो प्रेगनेंसी में ना खाए, वरना हो सकता है भारी नुकसान |

Patanjali Badam Pak :- पतंजलि वेट गेनर पाउडर

पतंजलि प्रोटीन पाउडर फॉर वेट गेन की catagory में अगला product है पतंजलि बादाम पाक | ये पतंजलि का एक बेहद अच्छा product है जिसका उपयोग शरीर में वजन बढाने के साथ साथ ताकत और स्फूर्ति बढाने के लिए भी किआ जाता है | पतंजलि बादाम पाक में कई सारे आयुर्वेदिक तत्व है जो शरीर में वजन को बढ़ाते है जैसे बादाम,मिश्री , जायफल, केसर , जावित्री , जायफल , सोठ, दालचीनी,कलि मिर्च,इलाइची, लोंग,पीपल आदि बोहोत ही उपयोगी तत्व इसमें मोजूद है जो किसी भी बीमारी के इलाज में सहायक होते है |

Patanjali Badam Pak के 250 ग्राम पैक कीमत बाजार में 130 रूपए है जो ऑनलाइन खरीदने पर 150 रूपए तक का डिस्काउंट मिल जाता है |

पतंजलि बादाम पाक को लेने का सही तरीका क्या है :- पतंजलि बादाम पाक को लेने के लिए इसकी 10-20 ग्राम चूर्ण को एक गिलास दूध में मिला कर सुबह शाम सेवन करे | एसा लगातार करने से कुछ ही समय में इसका असर दिखाई देगा और ये शरीर में उर्जा और स्फूर्ति प्रदान करेगा जिससे भूख अधिक लगेगी और वजन बढेगा |

यद् रहे वजन बढाने के लिए खाने के साथ साथ अधिक से अधिक व्यायाम तथा योगा करे जिससे शरीर में खून का प्रवाह सही तरीके से चलेगा और इससे वजन बढाने में मदद मिलेगी |

PATANJALEE VADMANS Moosli Pak ( पतंजलि प्रोटीन पाउडर ):-

पतंजलि द्वारा बनाया गया ये प्रोडक्ट वजन बढाने के लिए काफी असरदार है | इस product का उपयोग शरीर में स्ट्रेग्न्थ और स्टैमिना बढाने तथा ताकत व् वजन बढाने के लिए किआ जा सकता है | पतंजलि मूसली पाक शरीर में हेल्थ को नौरिश करता है ये शरीर में से अनावश्यक कार्यप्रणाली को सही करता है और शरीर में मसल्स को स्ट्रोंग करके वजन बढाता है |

पतंजलि मूसली पाक में सफ़ेद मूसली,सोठ,पीपली,मरीच,बड़ी इलाइची,शतावर,दालचीनी,harad,अश्वगंधा,जावित्री,अकरकरा,चित्रक्मूल,गोखरू जेसी कई सारी ताकतवर जड़ी बूटिया होती है जो वजन बढाने के लिए इसे उपयोग करने वालो के लिए काफी फायदेमंद होता है | पतंजलि मूसली पाक में कई सरे पोषक तत्व होते है जैसे कार्बो हाइड्रेट,प्रोटीन,विटामिन्स और मिनरल्स मिलते है जो वजन बढाने और शरीर को तंदरुस्त करने में बोहोत हेल्पफुल होती है |

पतंजलि मूसली पाक का इस्तेमाल सही तरीके से करने के लिए इसकी 5 से 10 ग्राम मात्र को एक गिलास पानी या दूध में मिला ले और दिन में दो बार इसे पिए | इसके लगातार सेवन से शरीर में ताकत आती है और भूख अधिक लगती है जिससे शरीर का वजन बढ़ता है |

पतंजलि मूसली पाक के 200 ग्राम पैक की कीमत 350 रूपए होती है जिसे आप ऑनलाइन खरीदने पर 150 रूपए तक का डिस्काउंट पा सकते है , नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी आप ये product खरीद सकते है इसमें मेने सबसे सही दाम वाले मैन्युफैक्चरर का ही लिंक दिया हुआ है इसलिए आपको product ढूंढने में ज्यादा समय नहीं लगाना पड़ेगा |

स्वयं की नजर उतारने के 5 असरदार तरीके | नमक से नजर उतारना सबसे आसान | खुद की नजर कैसे उतारे

भारत में सिजेरियन और नॉर्मल डिलीवरी की फीस क्या होती है ?

Patanjali Shatavar Churna ( पतंजलि प्रोटीन पाउडर फॉर वेट गेन ):-

यह चूर्ण या पाउडर 100 ग्राम के पैक में उपलब्ध है जिसकी कीमत 160 रूपए है और weight gain करने के लिए एक बोहोत ही अच्छी आयुर्वेदिक ओषधि है | शतावरी को आयुर्वेद में अमृत के समान माना गया है क्युकी शतावर में बोहोत से पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारे शरीर की ओवरआल हेल्थ को बूस्ट करने का काम भी करते है साथ ही वेट गेन करने और शरीर में स्फूर्ति लाने का कार्य भी शतावर द्वारा किआ जाता है |

शतावर में प्रोटीन,कार्बोहाइड्रेट,विटामिन K , फाइबर ,विटामिन E तथा विटामिन C नियासिन,मेटा और अल्फा केरोसिन,आयरन,जिंक,मग्निसियम,सेलेनियम,जैसे सभी नुत्रिएन्त्स भरपूर मात्रा में पाए जाते है और यही कारण है की इसका उपयोग गयम जाने वाले तथा अथेलेट द्वारा रोजाना इसका उपयोग किआ जाता है |

शतावर का मुख्य कार्य वजन बढ़ाना, कमजोरी दूर करके सेहतमंद शरीर बनाना है साथ ही पतंजलि शतावर पाउडर हारमोंस को बैलेंस करके शरीर को ताकतवर बनता है | महिलाओ के लिए ये चूर्ण विशेष रूप से फायदेमंद होता है क्युकी महिलाओ में कमजोरी और थकान की शिकायत रहती है जिसे दूर करने के लिए Patanjali Shatavar Churna विशेष रूप से फायदेमंद होता है |

Patanjali Shatavar Churna को इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच में 4 से 5 ग्राम शतावर चूर्ण ले और उसे 150 से 200 ml दूध में मिला कर खाना खाने के एक घंटे बाद इसे पिए | एसा आप दिन में दो बार करे , एसा लगातार कुछ समय करने से शरीर में अतिरिक्त उर्जा मिलेगी और साथ ही कमजोर लोगो का वजन भी बढेगा |

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सही रेट में आप इसे खरीद सकते है :-

विडियो देखे :-

Protein Rich Vegetarian Foods

प्रोटीन से भरपूर है ये 10 शाकाहारी भोजन |

अलोवेरा-के-फायदे

Benefits Of Alovera For Kids | बच्चो में अलोवेरा के फायदे | कैसे उपयोग करे |

Top 10 Best Protein Powder For Pregnant Mother|प्रेगनेंसी में लिए जाने वाले बेस्ट प्रोटीन पाउडर और उनका रिव्यु |

प्रेगनेंसी में बेस्ट प्रोटीन पाउडर 10 में से ये एक है रिव्यु के साथ |

Advertisements