Calcarea Phosphorica 6x नवजात शिशुओ में तथा बड़े व्यक्तियों को दी जाने वाली कैल्शियम टेबलेट्स होती है जो डॉक्टर की रिकमेन्डेशन पर शरीर में कार्चियम की कमी को दूर करने के लिए दी जाती है आइये जानते है इसके फायदों के बारे में |
होमियोपैथी दवा कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x के फायदे ( Calcarea Phosphorica 6x benefits )-
दोस्तों, नवजात शिशुओं के दांतों के देर से निकलने पर ये दवा (Calcarea Phosphorica 6x) बहुत फायदेमंद मानी जाती है |
बच्चो के दाँत निकलने में ये दवा सभी होमियोपैथ डॉक्टर और एलोपैथ डॉक्टर लिखते है । इसके अलावा हड्डियों में यदि हड्डी टूटी हुई हो या लंबे समय के बाद शरीर में खून की कमी हो आदि होने पर |
यहाँ तक की छोटे बच्चों के शरीर में खून की कमी आदि में यह दवा बहुत अच्छा काम करती है।
आइये अब हम आपको विभिन्न लक्षणों के बेस पर, कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6X का औषधि के रूप में उपयोग बताते है ।
1. कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x दिमागी परेशानी में फायदे ( Calcarea Phosphorica 6x benefits related to mind) :-
मानसिक बीमारी में calcarea phosphorica 6x बहुत अच्छा काम करती है , हर समय चिड़चिड़ा रहना जैसे लक्षणो में ये दवा बहुत फायदेमंद है, जैसे किसी से ठीक से बात नहीं करना, याददाश्त कमजोर हो जाना, उदास बेठे रहना , किसी की न सुनना आदि बहुत से लक्षणो में ये दवा रामबाण की तरह काम करती है ।
2. कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x के सिर से सम्बंधित फायदे (calcarea phos 6x benefits related to head):-
सिर की हड्डियों के जोड़ों के आसपास अगर दर्द होता है जो ऋतु परिवर्तन के साथ ज्याद बढ़ जाता है और सुनने की शक्ति कमजोर हो जाती है, सिरदर्द के साथ पेट फूलता है , गर्म सिर आदि में । सिर के रोगों के लक्षण में कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x औषधि का सेवन करना फायदेमंद होता है।
3.कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x के आमाशय से सम्बन्धित फायदे(calcarea phos 6x benefits related to stomach):-
पेट के रोगों में जैसे बच्चा हर समय माँ का दूध पीना चाहता है और जैसे ही वह दूध पीता है, उल्टी हो जाती है, बच्चे का मन काफी भूख और प्यास महसूस करता है, तो इस प्रकार के लक्षणों मे नियमित रूप से कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x का सेवन कराना बहुत फायदेमंद होता है।
4. कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x के मूत्र से संबंधित फायदे (calcarea phosphorica 6x benefits related to urine):-
मूत्र संबंधी समस्याओं में अगर रोगी को बार-बार पेशाब करने के कारण शरीर में बहुत ज्यादा कमजोरी महसूस होती है या किसी भी वजन को उठाते समय किडनी के आसपास दर्द होता है ।इन सभी स्थिति में कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x देना बहुत फायदेमंद होता है ।
5. कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x के फायदे महिलाओ में (calcarea phos 6x benefits for woman):-
महिलाओ में मासिक धर्म का समय से पहले होना और अधिक मात्रा में blood निकलना , इसके स्राव का रंग गहरा होता है, कमर में दर्द होता है, बच्चे को दूध पिलाते समय यौन उत्तेजना तेज होती है, गर्भाशय के ऊपर की झिल्लियों में हल्का दर्द, योनि से सफेद पानी का आना आदि में , रोगी को कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x औषधि देने से बहुत फायदा और आराम मिलता है।
6. गर्दन और पीठ में फायदेमंद (Neck and back benefits):-
ठंडी हवा के कारण सिर में दर्द होना, अधिक दर्द आदि में और गठिया के लक्षणों में कैलकेरिया फोस्फोरिका औषधि का सेवन करना काफी फायदेमंद होता है।
7. शरीर के बाहरी अंगों में फायदे(benefits in external organs of the body):-
दर्द, जो मौसम में बदलाव के कारण होता है, कूल्हे, पीठ की हड्डी में दर्द, जोड़ों का सुन्न होना और हड्डियों में दर्द, सीढ़ियों पर चढ़ते समय थकान महसूस करना, आदि में कैलकेरिया फॉस्फोरिका 6x दी जानी चाहिए।
click here for channel video.