I Know Ovulation Kit का उपयोग(use) कैसे करे | | Know Ovulation Kit Use

I know ovulation kit use in hindi , i can pregnancy test kit results

एक शहर में एक दम्पति काफी समय से बच्चे की इच्छा रख रहे थे और कोशिश कर रहे थे मगर उनकी ये इच्छा पूरी नहीं हो पा रही थी और इसी सिलसिले में वो एक इस एरिया में एक्सपर्ट डॉक्टर से मिले तब डॉक्टर ने उन्हें बताया की जैसे हर काम का एक निश्चित वक़्त होता है उसी तरह से गर्भ ठहरने का भी एक निश्चित समय होता है अगर उस निश्चित समय में सम्बन्ध बनाया जाये तो गर्भवती होने के चांसेस को काफी हद तक बढाया जा सकता है इसी निश्चित समय को ही ovulation period कहा जाता है |

ovulation क्या होता है ?

हर महीने एक स्त्री की ओवरी से एग (अंडे ) निकलते है और इस प्रक्रिया को ovulation कहा जाता है | पर ध्यान देने वाली बात ये है की ये eggs सिर्फ दो दिन तक ही रह पाते है और यही वो दो दिन होते है जब एक स्त्री के प्रेग्नेंट होने की सम्भावना सबसे अधिक होती है |

Advertisements

एसा नहीं है की कोई महिला केवल इन दो दिनों में ही गर्भवती हो सकती है और बाकी दिनों में नहीं हो सकती , बस महीने के इन दो दिनों में गर्भ ठहरने के चांसेस काफ अधिक होते है |

हर महिला के लिए ovulation के दिन अलग अलग होते है इसलिए इसका कोई फिक्स नंबर नहीं है की किसी महिला के कोनसे दिन और समय ovulation के चल रहे होंगे , ये पता लगाने के लिए ovulation किट की मदद ली जा सकती है और कुछ घरेलु तरीके भी होते है जिनके द्वारा ये पता लगाया जा सकता है की आपके ovulation के दिन चल रहे है या कब आयेंगे |

प्रेगनेंसी में पहला अल्ट्रासाउंड कब ,कैसे और क्यों कराया जाता है ? पूरी जानकारी

यहाँ हम i know ovulation kit के द्वारा ovulation दिनों को जांचने का तरीका समझायेंगे :-

i know ovulation kit के बारे में :-

i know ovulation kit को i can pregnancy test kit के नाम से भी जाना जाता है ये महिला के ovulation के दिनों का पता लगाने वाला पहला एसा product है इसका इस्तेमाल का तरीका बिलकुल सरल है | इस किट के अन्दर 5 ovulation डिटेक्शन डिवाइस , एक इनफार्मेशन मैन्युअल, एक ओवुलातिओं टेस्ट स्ट्रिप, एक ड्रॉपर, एक सिलिका जेल होता है |

ovulation डिटेक्शन डिवाइस :- अगर किसी डिवाइस के खराब होने या परिणाम कन्फर्म न होने की स्थिति में आप 5 बार तक परिक्षण कर सकते है |

इनफार्मेशन मैन्युअल:- इस मैन्युअल में सभी तरह की गाइडलाइन्स और उपयोग का तरीका विस्तार में बताया गया है |

ड्रॉपर :- ड्रॉपर की सहायता से आप यूरिन का सैंपल किट पर साल सकते है |

सिलिका जेल :- किट को बैक्टीरिया और इन्फेक्शन से बचाने के लिए सिलिका जेल भी साथ में मिलता है |

इन कारणों की वजह से आप प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही है जानकर तुरंत निवारण करे

एंडोमेट्रियोसिस(Endometriosis) हो सकती है आपके माँ न बनने की वजह | जानिए इसके बारे में |

टेस्ट कैसे करे ?

टेस्ट करने के लिए तीन चीजे जानना जरूरी है :-

1.आपके पीरियड साइकिल की लेंग्थ (length of your period cycle)

पीरियड साइकिल महिला के दो पीरियड के बीच का समय होता है , ये हर महिला के लिए बराबर नहीं होता है इसे काउंट करने के लिए आप एक महीने के पीरियड होने की तारिख नोट कर ले और दुसरे महीने के पीरियड होने की तारिख नोट करके दोनों के बीच के दिन काउंट कर लेवे |

अगर आपके पीरियड हर महीने अनियमित दिन होते है तो पिछले डी=तीन महीनो के पीरियड साइकिल की लेंग्थ पता करके उनका एवरेज निकाल ले वही आपके पीरियड साइकिल की लेंग्थ होगी |

अगर आपको अपने तीन महीने के पीरियड के दिन या तारिख याद नहीं है तो आप 28 दिन को ही अपना पीरियड साइकिल लेंग्थ मान कर चल सकते है

इस पीरियड का एवरेज समय 28 दिन का होता है लेकिन अपना किट की मदद से ovulation के दिन जानने के लिए ये समय अवधि बिलकुल सही होना बोहोत जरूरी है |

2. टेस्ट करने के दिन (Dates Of Testing with I know )

टेस्ट करने का दिन पता लगाने के लिए आपको ऊपर दिए गए पीरियड cycle लेंग्थ में से 17 घटाने है और फिर जो आये , उसे अगले महीने पीरियड ख़तम होने के बाद जोड़ कर फिर ovulation को टेस्ट करे |

उदहारण के लिए अगर आपके दो पीरियड के बीच का समय यानि पीरियड साइकिल की लेंग्थ 28 दिन आती है तो उसमे से 17 घटाने पर 11 बचते है | अब अगले महीने पीरियड आने की तारिख से 11 दिन बाद आप i know ovulation kit का उपयोग अगले 5 दिनों तक करे |

3. किट को इस्तेमाल करने का तरीका (how to take the test) )

किट में बताये तरीके के अनुसार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे के बीच एक बार अपने यूरिन का सैंपल कलेक्ट करे कोशिश करे की दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच ले और उसे बिलकुल फ्रेश कंटेनर में रखे | ध्यान रहे सुबह का पहला यूरिन सैंपल बिलकुल न ले | अब ड्रॉपर की मदद से यूरिन के सैंपल की तीन बूँद किट पर लगे गोल जगह पर डाले और 5 मिनट का इन्तेजार करे |

अपनी प्रेगनेंसी की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट कैसे पढ़े |

प्रेगनेंसी में टीकाकरण क्यों जरूरी है ? जानिए जरूरी टीको के बारे में

i can pregnancy test kit results

अगर किट पर बने हुए एरिया (C तथा T) दोनों में दो गुलाबी रेखाए दिखाई देती है तो इसका मतलब है की आपके ovulation दिन शुरू हो चुके है और अगर C सेक्शन में एक पिंक लाइन दिखे और T सेक्शन में कोई लाइन न दिखे तो इसका मतलब है की ovulation के दिन अभी शुरू नहीं हुए है और अगर एक भी लाइन न दिखे तो इसका मतलब है की टेस्ट इनवैलिड है और दोबारा नए किट के साथ टेस्ट करने की जरूरत है |

ध्यान रहे अगर c एरिया में गहरी पिंक लाइन दिखाई दे और T एरिया में हलकी पिंक लाइन दिखाई दे तो इसका मतलब टेस्ट रिजल्ट नेगेटिव है और ovulation के दिन आने वाले है इसलिए अगले दिन भी टेस्ट करना जारी रखे |

ovulation के दिनों की तारिख हर महीने अलग होती है इसलिए अगले महीने के दिनों को जानने के लिए अलग से किट का प्रयोग करे और यही फार्मूला दोबारा अप्लाई करे |

i can pregnancy test kit/ I know ovulation kit को इस्तेमाल करके आसानी से ovulation के दिनों को जाना जा सकता है इसका उपयोग और तरीका बिलकुल सरल है |

i know ovulation kit कैसे काम करता है ?

आमतौर पर एक महिला में ल्युटनाइजिंग हार्मोन (LH) हार्मोन पाया जाता है , महीने में एक बार जब ल्युटनाइजिंग हार्मोन की मात्रा बढ़ जाती है तब ovulation होता है | i know ovulation kit की मदद से महिला के शरीर में इस हार्मोन की बढ़ी हुई मात्रा का पता लगाया जा सकता है | i know ovulation kit में अगर रिजल्ट पोसिटिव निकलता है तो आने वाले दो दिन सम्बन्ध बनाने पर काफी ज्यादा चांसेस होते है की आप प्रेग्नेंट हो सकते है |

इसके परिणाम 99 प्रतिशत तक सही होते है ये कंपनी का दावा है |

विडियो के माध्यम से देखे :-

FAQ

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं परीक्षण किट का उपयोग किए बिना ओवुलेट कर रही हूं?

घर पर ही ये पता लगाना की आपका ovulation समय चल रहा है या फिर कब आएगा इसका एक सिंपल सा तरीका है महीने के उन दिनों को नोटिस करना जब पीरियड के ख़तम होने के कुछ दिन बाद कमर में नीचे की तरफ दर्द महसूस होता है और अगर पक्का सबूत जानना है तो ध्यान दे की महीने के दो दिन वेजाइना से गाढ़ा सफ़ेद पानी निकलता है ये egg white की तरह गाढ़ा होता है , अगर आप कोई गर्भ निरोध नहीं अपना रहे है तो आप इन symptoms को आसानी से पहचान सकते है |i know ovulation kit

हम 10 मिनट के बाद ओवुलेशन किट के परिणामों की जांच क्यों नहीं कर सकते हैं?

क्योकि i know ovulation kit में बताये गई विधि के अनुसार इसके परिणाम 5 मिनट के अन्दर आते है और इससे अधिक देर बाद परिणाम देखने पर वो गलत हो सकते है इसलिए इस किट की मदद से सही रिजल्ट देखने का सही समय 5 मिनट का है |

ओवुलेशन किट की जांच करने का सबसे अच्छा समय क्या है?

वैसे तो किट में बताये गए तरीके के अनुसार आप सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक कभी भी अपने यूरिन का सैंपल एक साफ़ कंटेनर में इकठ्ठा करके उसकी जांच कर सकते है लेकिन शोध के अनुसार जो लोग 11 बजे से 2 बजे के बीच के यूरिन से परिक्षण करते है उन्हें अछे रिजल्ट प्राप्त होते है | ध्यान रहे i know ovulation kit के द्वारा सुबह के पहले यूरिन को परिक्षण में प्रयोग नहीं करना है |

क्या ओवुलेशन किट बच्चा पैदा करने के लिए फायदेमंद है?

गर्भ धारण करने की कोशिश करते समय ओव्यूलेशन किट निस्संदेह फायदेमंद होते हैं क्योकि जैसा कि आप जानते हैं, ओवुलेशन से ठीक पहले और उसके दौरान महिलाएं सबसे ज्यादा फर्टाइल होती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अंडाशय ओव्यूलेशन के दौरान एक परिपक्व अंडा छोड़ता है, जो तब फैलोपियन ट्यूब से नीचे चला जाता है। यदि शुक्राणु अंडे की प्रतीक्षा कर रहे हैं, तो महिला गर्भ धारण करती है |

अपनी ovulation के समय को जानने से आपके गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि आप केवल एक दिन में अधिक समय तक संभोग कर सकते हो।

आप अपने बेसल बॉडी टेम्परेचर (बीबीटी) को लेकर ओव्यूलेशन को ट्रैक कर सकते हैं, जो ओव्यूलेशन से ठीक पहले कम हो जाता है और फिर 2-3 दिनों के लिए बढ़ जाता है। एक अन्य निर्धारण कारक आपके वाइट म्यूकस पर ध्यान देना होता है ; इसमें ओव्यूलेशन के आसपास अंडे की सफेदी जैसा चिकना पदार्थ वेजाइना में दिखाई देती है , जिससे शुक्राणु अधिक आसानी से यात्रा कर सकते है । फिर भी, ओव्यूलेशन की भविष्यवाणी करने का सबसे सटीक तरीका फर्टिलिटी किट का उपयोग करना है।

प्रजनन किट ओव्यूलेशन को ट्रैक करने के लिए आपके हार्मोन के लेवल की जांच करता है | ओव्यूलेशन से लगभग 24-36 घंटे पहले, आपके शरीर में ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन (या एलएच) में वृद्धि होती है । यह आपके शरीर को अंडाशय से एक परिपक्व अंडे को मुक्त करने के लिए संकेत देने का काम करता है । इसलिए i know ovulation kit की मदद ली जाती है ताकि ओवरी से निकले अन्डो को आसानी से शुक्राणु मिल सके और गर्भ धारण हो |

i know ovulation kit की कीमत क्या है ?

i know ovulation kit के 5 स्ट्रिप के पैक की कीमत 480 रूपए है ये ऑनलाइन amazon तथा फ्लिप्कार्ट जैसी वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध है |

Advertisements