Calcarea Phosphorica 6X:- बच्चो को कब, कितनी और कैसे दे | best teething medicine for baby.

Calcarea Phosphorica 6X

calcarea phosphorica 6x:-बच्चो में दांत निकलना एक सामान्य प्रक्रिया है जिसमे बच्चो को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पढता है पर आज के समय में जब हर बीमारी का इलाज संभव है तो बच्चे की इस परेशानी का भी इलाज जरूर होना चाहिए ताकि इतनी नन्ही सी जान को टीथिंग के समय कोई परेशानी न उठानी पड़े और आसानी से उनसे दांत आ जाए |

calcarea phosphorica 6x for babies in hindi

Table of Contents

दांत निकलने में होने वाली परेशानिया :-

बच्चो में सामान्यता 3 महीने से 3 साल तक दांत आने की प्रक्रिया चलती है जिसमे उनमे कई सारी दिक्कते आती है जैसे :-

  1. बच्चे का सिर गरम होना या बुखार होना |

  2. नींद ठीक से न आना क्युकी बैचेनी बढ़ जाती है |

  3. भूख ना लगना या खाना ठीक से न भाना|

  4. अधिक कमजोरी होना जिसकी वजह से पानी की कमी भी हो सकती है |

  5. बच्चे ज्यादा चिडचिडे हो जाते है |

क्या दवाई दे?

बच्चो को दांत निकलने के समय ये सभी परेशानी न हो इसके लिए आप एक होम्योपैथिक दावा अपने बच्चे को दे सकते है जिसका नामे है :-

calcarea phosphorica 6x ये दवा एक जादू की तरह बच्चे पर असर करती है अगर रेगुलर आप अपने बच्चे को देगे तो दांत निकलने के समय होने वाली कोई भी परेशानी बच्चे में देखने को नहीं मिलेगी और बच्चा आसानी से खायेगा पीएगा और खेलेगा | calcarea phosphorica india में आसानी से मिल जाती है ये किसी भी मेडिकल शॉप पर या फिर ऑनलाइन भी आप खरीद सकते है |

Calcarea Phosphorica 6x
calcarea medicine for baby teething

दवाई के बारे में :-

  • ये दवाई Dr Reckeweg & Co नामक जर्मन कंपनी द्वारा बनाई हुई एक होमेपथिक मेडिसिन है जो नवजात बच्चो में टीथिंग के समय दी जाती है |

  • इससे टीथिंग के समय होने वाली परेशानिया जैसे दस्त,बुखार,चिडचिडापन,भूख न लगना जैसी परेशानिया नहीं होती है |

  • इसके अलावा बच्चो में कैल्शियम की कमी भी पूरी करती है | और हड्डियो को मजबूत बनती है |

  • बच्चो या बढ़ो में फ्रैक्चर होने पर भी ये दावा डॉक्टर की सलाह पर दी जा सकती है |

  • एनीमिया होने पर भी ये दवा डॉक्टर की सलाह पर ले सकते है |

  • दवा की एक बोतल की कीमत लगभग 162 रूपए है जिसमे टेबलेट्स होती है |

यह भी पढ़े :- रागी की टिक्की :- बच्चो को खिलाने के लिए एक हेल्थी रेसिपी |जानिए कैसे बनाये ?

Advertisements

कितनी मात्रा में दे:-

  1. इन्फेंट :- एक साल से छोटे बच्चो को ये दवा 2 गोली 2 बार सुबह और शाम दे सकते है |

  2. चिल्ड्रन :- बढे बच्चो को यानि लगभग 20 साल तक के बच्चो को ये गोली 2 गोली 4 बार दे सकते है डॉक्टर की सलाह पर |

  3. एडल्ट :- बढे लोगो को ये दवा 4 गोली 4 बार डॉक्टर की सलाह करके दे सकते है |

दवा कैसे दे :-

बच्चो और बड़ो दोनों में ही इस दवा को लेने का एक ही तरीका है इसके लिए दवा की बोतल में से दो गोली (टेबलेट्स) उसके ढक्कन में ले ले (दवा को हाथ न लगाये ) उसके बाद इसे सीधे मुह में रखे और चूस ले |

छोटे और नवजात बच्चो लो ये दवा देने के लिए उन्हें पहले लेटा दे और दवा की दो टेबलेट्स ढक्कन में ले के बच्चे के जीभ पर रख दे बच्चा अपने आप उसे खा या चूस लेगा | इस दवा का taste बच्चो को अच्छा लगता है इसलिए अगली बार इसे लेने के लिए बच्चा अपने आप ही मुह खोल देता है |

calcarea phosphorica 6x for babies in hindi

यह भी पढ़े :- Breast Swelling In Newborn Baby | नवजात शिशुओ के स्तनों में गाँठ | कारण व् उपाय

क्या सावधानिय रखे ?

  1. calcarea phosphorica 6x दवा को देते समय उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चैक करे उसके बाद ही बच्चो या बढ़ो को दे |

  2. दवा को देने से पहले अपने डॉक्टर या किसी ˌपीडिअˈट्रिश्‌न्‌( paediatrician – बच्चो का डॉक्टर ) से सलाह अवश्य ले |

  3. calcarea phosphorica 6x को बच्चो की पहुच से दूर रखे वेरना वो उसे ख़राब कर सकते है या जरूरत से ज्यादा खा सकते है |

  4. इस दवा को धुप में गरम जगह पर रखने से बचाय , इसे ठंडी या रूम टेम्परेचर वाली जगह पर ही रखे |

calcarea fluorica 12x के बारे में जानकारी के लिए क्लिक करे |

यह भी पढ़े :- ये 10 तरीके अपनाकर आप एक अच्छे पिता बन सकते है | prepare to become a father by following these tips.

कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x के फायदे:-

  1. मानसिक बिमारिओ में calcarea phosphorica 6x बहुत अच्छा काम करती है ,जैसे बच्चो में हर समय चिड़चिड़ा रहना किसी से ठीक से बात नहीं करना, याददाश्त कमजोर हो जाना, उदास बैठना, किसी की ना सुनना आदि कई लक्षणो में ये दवा बोहोत अच्छा काम करती है ।

  2. बच्चो में  सिरदर्द के साथ पेट का फूलना, गर्म सिर आदि में । सिर के रोगों के लक्षण में कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x का सेवन करना फायदेमंद होता है।

  3. पेट के रोगों के में, जैसे बच्चा हर समय माँ का दूध पीना चाहता है और जब वह दूध पीता है तो उल्टी हो जाती है, बच्चे को बोहोत भूख और प्यास, लगती है तो इस प्रकार के लक्षणों मे नियमित रूप से कैल्केरिया फॉस्फोरिका 6x का सेवन करना बहुत फायदेमंद होता है।

  4. बच्मौचो में मोसम के बदलाव के कारण बहुत तेज हो जाता है, जैसे हड्डियों में दर्द, या बच्चा थका हुआ महसूस करता है ऐसे में कैलकेरिया फॉस्फोरिका दी जानी चाहिए।

अगर दी गई जानकारी विडियो के माध्यम से देखना चाहते है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे :- calcarea medicine for baby teething

यह भी पढ़े :- How To Travel With Kids | Tips And Guide | बच्चो के साथ ट्रेवल कैसे करे?

calcarea for baby teeth:-

मैग्नीशिया phosphorica 6x के बारे में जाने |

Related Articles

Join Our YouTube Channel -

Advertisements